कोटा. नगर विकास न्यास (आईटी) ने आईएल फैक्ट्री की जमीन पर राजीव गांधी स्पेशल योजना को लांच कर दिया है. जहां पर 552 प्लॉट यूआईटी लॉटरी के जरिए बेचेगी. जिसमें प्रति वर्ग फीट 3 हजार 900 रुपए की दर से पैसा लिया जाएगा.
यूआईटी ने इसके लिए फॉर्म जारी कर दिए हैं और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखाओं में यह फॉर्म उपलब्ध है. जिसकी कीमत 500 रुपए है. वहीं आवेदन के साथ 2 हजार रुपए पंजीयन शुल्क देना होगा. इंस्ट्रूमेंट लिमिटेड फैक्ट्री बंद हो जाने के बाद इस जमीन को नगर विकास न्यास ने अपने कब्जे में ले लिया है. इस फैक्ट्री की जमीन पर यूआईटी ने राजीव गांधी स्पेशल योजना को लांच कर दिया है. इस योजना के लिए गुरुवार से आवेदन शुरू हो गए हैं, जो 5 जनवरी तक लिए जाएंगे.
लाखों में देनी होगी पंजीयन राशि
इस स्कीम में यूआईटी ने कुछ शर्तों को बदला है. जिसके तहत पंजीयन राशि को लाखों में रखा गया है. सबसे छोटी साइज 1210 स्क्वायर फीट के प्लॉट के लिए 4 लाख 60 हजार रुपए पंजीयन राशि जमा करानी होगी. इसके बाद 1746 स्क्वायर फीट के प्लॉट पर 6 लाख 50 हजार रुपए यूआईटी में जमा होंगे. वहीं तीनों बड़ी श्रेणियों के प्लॉट जिनमें 2453, 2712 और 2841 स्क्वायर फीट के प्लॉट के लिए आठ लाख रुपए तक पंजीयन राशि देनी होगी.