राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा : अवैध रूप से कृषि भूमि पर काटी जा रही थी कॉलोनियां....यूआईटी के दस्ते ने की कार्रवाई, लगाए सांकेतिक बोर्ड - Kota Municipal Development Trust Colonizer Action

यूआईटी के अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने अक्षत विला विस्तार, कृष्णा विहार गिरराज धाम और विस्तार योजना सहित एक दर्जन के आसपास कृषि भूमि पर काटी गई कॉलोनियों में सांकेतिक बोर्ड लगाए गए हैं. साथ ही निर्माण कर रहे लोगों को पाबंद किया है कि वहां पर नया निर्माण नहीं करें और मकान नहीं बनाएं. यूआईटी के अनुमोदन के बाद ही निर्माण कार्य किया जाए.

कोटा नगर विकास न्यास कॉलोनाइजर कार्रवाई,  कोटा यूआईटी अतिक्रमण कार्रवाई,  Kota city development trust action,  Kota Municipal Development Trust Colonizer Action
कोटा में यूआईटी के दस्ते ने की कार्रवाई, लगाए सांकेतिक बोर्ड

By

Published : Jan 19, 2021, 10:10 PM IST

कोटा. नगर विकास न्यास की तरफ से लगातार कृषि भूमि पर काटी जा रही कॉलोनियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. मंगलवार को भी एक दर्जन से ज्यादा कॉलोनियों में नगर विकास न्यास के अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने जाकर अपने बोर्ड लगाए हैं. साथ ही वहां पर संचालित किए जा रहे कॉलोनाइजर्स के ऑफिस पर भी कार्रवाई की गई है.

कोटा में यूआईटी के दस्ते ने की कार्रवाई, लगाए सांकेतिक बोर्ड

यूआईटी के अतिक्रमण निरोधक दस्ते का नेतृत्व थानाधिकारी आशीष भार्गव ने किया इन्होंने अक्षत विला और विस्तार, कृष्णा विहार गिरराज धाम और विस्तार योजना सहित एक दर्जन के आसपास कृषि भूमि पर काटी गई कॉलोनियों में सांकेतिक बोर्ड लगाए गए हैं. साथ ही निर्माण कर रहे लोगों को पाबंद किया है कि वहां पर नया निर्माण नहीं करें और मकान नहीं बनाएं. यूआईटी के अनुमोदन के बाद ही निर्माण कार्य किया जाए.

पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया तलवंडी के नजदीक अतिक्रमण

तलवंडी के नजदीक नगर विकास न्यास और एक व्यक्ति के बीच न्यायालय में विवाद चल रहा है जिसके दो प्लॉट पर न्यायालय ने यथास्थिति रखने का आदेश दिया हुआ है. इसके विरुद्ध दोनों भूखंडों पर कब्जा जमाकर रेस्टोरेंट और होजरी संचालित की जा रही थी. जिन्हें 1 महीने पहले यूआईटी ने तोड़ा था और दोनों जगह से अतिक्रमण हटाने के लिए निर्देशित किया था. लेकिन उसके बावजूद भी विवादित भूखंड से अतिक्रमण नहीं हटाया गया. इस पर यूआईटी के दस्ते ने आज कार्रवाई करते हुए पूरी तरह से दोनों जगह भूखंड से अतिक्रमण हटा दिया यह भूखंड करोड़ों रुपए के हैं.

पढ़ें- जयपुर : नाइट कर्फ्यू हटने के बाद पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम बहाल... मेट्रो और लो-फ्लोर बसें पहले की तरह दौड़ेंगी रूट पर

चौराहों के नजदीक से हटाया अतिक्रमण

नगर विकास न्यास निर्माण कार्य जगह-जगह करवा रहा है. इसके चलते चौराहों के आस-पास हो रहे अतिक्रमण से स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. यहां से गुजरना टेढ़ी खीर हो गया है. ऐसे में नगर विकास न्यास के दस्ते नहीं यहां भी आज दुकानों और व्यवसायियों को चेतावनी दी है. साथी दुकानों के बाहर रखे हुए सामानों को अंदर रखने के लिए निर्देश दिया है ताकि निर्माण के दौरान सड़क पर यातायात सुगमता से चल सकें. इसके लिए एरोड्रम सर्किल से घोड़े वाले बाबा चौराहे के दोनों तरफ और झालावाड़ मार्ग पर से अतिक्रमण हटाए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details