कोटा. शहर में अतिक्रमण को लेकर चल रही कार्रवाई में युआईटी ने रंगपुर ओर भदाना में गुरुवार को अतिक्रमण पर कार्रवाई की. इस कार्रवाई में पुलिस ने रंगपुर ओवरब्रिज के नीचे से थडियों को हटाया. वहीं सरकारी जमीनों पर अतिक्रमियों ने जितने भी अतिक्रमण कर रखे थे उन सबको जेसीबी की मदद से हटाया गया.
युआईटी थाना सीआई ने बताया कि, रंगपुर ओर भदाना में कच्चे और पक्के अतिक्रमण पर कार्रवाई कर उसे हटाया गया. इसी कार्रवाई में तलवंडी केशवपुरा चौराहे से गेन्ट्री पर पोस्टर और बेनरों को भी हटाया गया है.