कोटा. कोटा एजुकेशन सिटी में इन दिनों परकोटे के अंदर सब्जी मंडी से बजाज खाना तक सड़क का चौड़ीकरण किया जा रहा है. जिसमें कई मकान आ रहे थे जिनको यूआईडी की ओर से अधिकृत कर पुनर्वास किया गया है.
परकोटे में सड़क चौड़ीकरण के तहत यूआईटी ने हटाया अतिक्रमण पढ़ेंःमुख्यमंत्री और राज्यपाल से डेनमार्क के राजदूत की मुलाकात, डेयरी क्षेत्र में स्थापित होगा सेन्टर ऑफ एक्सीलेंस
वहीं, मकानों को खाली करवाकर आज यूआईटी के अतिक्रमण दस्ते ने माउंटेन क्रेन मशीन वह जेसीबी की सहायता से सड़क के निर्माण के बीच में आ रहे मकानों को ध्वस्त किया गया. इस कार्रवाई में करीब चार से पांच मकान आ रहे थे. जिनको हटाया गया. साथ ही इस कार्रवाई में यूआईटी के तहसीलदार और अधिकारी और कर्मचारियों के साथ यूआईटी के थानाधिकारी आशीष भार्गव सहित बड़ा लवाजमा उपस्थित था.
सड़क चौड़ीकरण के तहत युआईटी ने हटाया अतिक्रमण पढ़ेंः'आलाकमान ने Vasundhara Raje को CM प्रोजेक्ट नहीं किया तो BJP की सत्ता में नहीं होगी वापसी'
यूआईटी के अतिक्रमण की कार्रवाई रविवार सुबह से ही चल रही थी जो कि दोपहर तक कई मकान ध्वस्त किए गए हैं. यूआईटी की अतिक्रमण की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.
I miss you my home:
रामपुरा इलाके में सड़के चौड़ी करने के लिए कुछ मकान तोड़े जा रहे है. ऐसे ही एक मकान को जब परिवार छोड़ कर गया तो परिवार के एक बच्चे ने मकान पर लिखा की आई मिस यू माई होम.