कोटा.यूआईटी की ओर से कोटा शहर में सड़कों पर हो रहे अतिक्रमण पर लगातार कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है. इसी के चलते शुक्रवार को अदालत, कलेक्ट्री और यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के आवास के सामने हो रहे अतिक्रमण को जेसीबी से ध्वस्त किया. यूआईटी की ओर से अतिक्रमण की कार्रवाई के दौरान भारी जाब्ता भी मौजूद रहा.
यूआईटी थाने के थानाधिकारी ने बताया कि अदालत और कलेक्ट्री के आस पास हो रहे अतिक्रमण की लगातार शिकायत मिल रही थी. जिस पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई. वहीं, लोग फिर से अतिक्रमण ना करे इसके लिए अतिक्रमियों को चेतावनी भी दी गई है.