कोटा.जिले में अनंत चतुर्दशी की शोभायात्रा गुरुवार को निकलेगी. इसमें दोपहर 12 बजे से लेकर देर रात 4 बजे तक शहर के अलग-अलग स्थानों में स्थापित गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन होगा. इसके साथ अखाड़े, शोभायात्रा और झांकियां भी निकलेगी. जिसके तहत बुधवार को करीब 5 किलोमीटर लंबे जुलूस मार्ग को यूआईटी द्वारा दुरुस्त कराया गया है. जिससे लोग खुशी नहीं हैं
आपको बात दें कि हालात ऐसे हैं कि जहां पर यूआईटी की तरफ से पैचवर्क करवाया गया है, वहां पर पैर लगाते ही कंक्रीट उखड़ रही है. ऐसे में लोगों का कहना है कि पट्टेबाज और नागरिक नंगे पैर जुलूस में शामिल होते हैं. उन्हें यह कंक्रीट चुभेगी. साथ ही वह करतब भी जमीन पर बैठकर दिखाते हैं. ऐसे में वह करतब भी नहीं दिखा पाएंगे.