राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटाः जल्दबाजी में यूआईटी ने जुलूस मार्ग का कराया निर्माण...पर पैर पड़ते ही उखड़ रही सड़क - अनंत चतुर्दशी की शोभायात्रा

कोटा में अनंत चतुर्दशी के 5 किलोमीटर लंबे जुलूस मार्ग को बुधवार को यूआईटी की ओर से दुरुस्त कराया गया. हालात ऐसे हैं कि जहां पर यूआईटी की तरफ से पैचवर्क करवाया गया है, वहां पर पैर पड़ते ही सड़क उखड़ रही है. ऐसे में लोगों का कहना है कि नंगे पैर जुलूस में शामिल होने वाले पट्टेबाजों और नागरिकों को यह कंक्रीट चुभेगी.

कोटा न्यूज, Kota News, यूआईटी, UIT, दुरुस्त कराया जुलूस मार्ग, Improved Procession Road, स्थानिय निवासी नाखूश,

By

Published : Sep 11, 2019, 4:46 PM IST

कोटा.जिले में अनंत चतुर्दशी की शोभायात्रा गुरुवार को निकलेगी. इसमें दोपहर 12 बजे से लेकर देर रात 4 बजे तक शहर के अलग-अलग स्थानों में स्थापित गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन होगा. इसके साथ अखाड़े, शोभायात्रा और झांकियां भी निकलेगी. जिसके तहत बुधवार को करीब 5 किलोमीटर लंबे जुलूस मार्ग को यूआईटी द्वारा दुरुस्त कराया गया है. जिससे लोग खुशी नहीं हैं

कोटा में यूआईटी ने जुलूस मार्ग दुरुस्त कराया

आपको बात दें कि हालात ऐसे हैं कि जहां पर यूआईटी की तरफ से पैचवर्क करवाया गया है, वहां पर पैर लगाते ही कंक्रीट उखड़ रही है. ऐसे में लोगों का कहना है कि पट्टेबाज और नागरिक नंगे पैर जुलूस में शामिल होते हैं. उन्हें यह कंक्रीट चुभेगी. साथ ही वह करतब भी जमीन पर बैठकर दिखाते हैं. ऐसे में वह करतब भी नहीं दिखा पाएंगे.

स्थानीय नागरिक प्रीत शर्मा का कहना है कि केवल खानापूर्ति के लिए इस सड़क को दुरुस्त करवाया गया है. पैर लगाते ही पूरी की पूरी कंक्रीट उखड़ रही है. वहीं गुरुवार को जब जुलूस निकलेगा, तो यहां से गुजरने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा.

यह भी पढ़ें : राजस्थान पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, 35 ASP के हुए तबादले

इसके साथ ही अन्य नागरिक किशन का कहना है कि यह सड़क लीपापोती के लिए ही बनाई गई है. इसमें पूरी तरह से घटिया निर्माण करवाया गया है. एक बारिश हो जाएगी तब यह पूरी बिछाई गई कंक्रीट उखड़ जाएगी और सड़क वापस गड्ढों में तब्दील हो जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details