राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा: UIT ने करोड़ों रुपए की जमीन को करवाया अतिक्रमण मुक्त - अतिक्रमणकारी पर कार्रवाई

डीसीएम मेन रोड पर यूआईटी के अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाया है. यह दो बीघा जमीन करोड़ों रुपए की बताई जा रही है. इस पर अवैध रूप से अतिक्रमणकारी ने गौशाला और मकान बना लिया था.

cowshed in kota
यूआईटी की कार्रवाई

By

Published : Jun 3, 2021, 10:20 AM IST

कोटा. नगर विकास न्यास (urban development trust) की टीम ने आज डीसीएम मेन रोड पर कार्रवाई करते हुए सरकारी जमीन से अतिक्रमण (encroachment) हटाया है. यह दो बीघा जमीन करोड़ों रुपए की बताई जा रही है. इस पर अवैध रूप से एक अतिक्रमणकारी व्यक्ति ने गौशाला और मकान बना लिया था. कार्रवाई को देखते हुए लोगों के विरोध की संभावना थी. ऐसे में बड़ी संख्या में कोटा शहर पुलिस और यूआईटी का जाब्ता मौके पर मौजूद रहा. नगर विकास न्यास की टीम ने करीब 3 घंटे में इस अतिक्रमण को ध्वस्त किया है और जमीन को अपने कब्जे में ले लिया है.

जानकारी के अनुसार नगर विकास न्यास में डीसीएम मेन रोड पर शिवाजी पार्क का निर्माण किया है. उसी के नजदीक एक अतिक्रमण किया हुआ था. नगर विकास न्यास के पुलिस निरीक्षक आशीष भार्गव ने बताया कि मंदिर संचालक राजेंद्र कुमार कजोता ने शिवाजी उद्यान की करीब 20 हजार वर्ग फीट भूमि पर अतिक्रमण किया हुआ है. इसमें 400 वर्ग फीट पर ही मंदिर निर्मित है. शेष भूमि पर अन्य अतिक्रमण है.

यह भी पढ़ें-चूरू में बारिश के बाद मिट्टी की खुशबू से महके तपते धोरे, 40 पार वाला तापमान पहुंचा 24 पर

इस अतिक्रमण को हटाने के लिए यूआईटी के सचिव राजेश जोशी ने निर्देश दिए थे. इसके बाद नगर विकास न्यास का अतिक्रमण निरोधक दस्ता उप सचिव चंदन दुबे के नेतृत्व में मौके पर पहुंचे, जहां पर पक्का निर्माण भी अतिक्रमणकारियों ने किया हुआ था. इसके अलावा एक गायों को रखने के लिए गोशाला भी बनाई हुई थी. इन सब को ध्वस्त नगर निगम की जेसीबी ने कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details