कोटा. नगर विकास न्यास (urban development trust) की टीम ने आज डीसीएम मेन रोड पर कार्रवाई करते हुए सरकारी जमीन से अतिक्रमण (encroachment) हटाया है. यह दो बीघा जमीन करोड़ों रुपए की बताई जा रही है. इस पर अवैध रूप से एक अतिक्रमणकारी व्यक्ति ने गौशाला और मकान बना लिया था. कार्रवाई को देखते हुए लोगों के विरोध की संभावना थी. ऐसे में बड़ी संख्या में कोटा शहर पुलिस और यूआईटी का जाब्ता मौके पर मौजूद रहा. नगर विकास न्यास की टीम ने करीब 3 घंटे में इस अतिक्रमण को ध्वस्त किया है और जमीन को अपने कब्जे में ले लिया है.
जानकारी के अनुसार नगर विकास न्यास में डीसीएम मेन रोड पर शिवाजी पार्क का निर्माण किया है. उसी के नजदीक एक अतिक्रमण किया हुआ था. नगर विकास न्यास के पुलिस निरीक्षक आशीष भार्गव ने बताया कि मंदिर संचालक राजेंद्र कुमार कजोता ने शिवाजी उद्यान की करीब 20 हजार वर्ग फीट भूमि पर अतिक्रमण किया हुआ है. इसमें 400 वर्ग फीट पर ही मंदिर निर्मित है. शेष भूमि पर अन्य अतिक्रमण है.