कोटा.यूआईटी ने पूनिया देवरी में देवनारायण कैटल योजना लॉन्च की है. जिसके लिए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई भी 2 दिन पहले की गई थी. इसमें कुछ खातेदारों की जमीन भी आ रही है, जिन्होंने अपनी सहमति यूआईटी को दी है और कुछ खातेदारों ने सहमति नहीं दी है.
बता दें कि इस मामले में पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल की भी जमीन आ रही है. ऐसे में वे भी विरोध करने यूआईटी के निर्माण कार्य को रुकवाने के लिए पुनिया देवरी पहुंचे थे. साथ ही उनकी बहस यूआईटी के अधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ भी हो गई थी. इस मामले में यूआईटी ने देवनारायण पशुपालन योजना की जमीन से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में बाधा डालने और अधिकारियों को धमकाने को लेकर यूआईटी सचिव राजेंद्र सिंह कैन ने पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल और अन्य 40-50 लोगों के खिलाफ अनंतपुरा थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है. जिसको पुलिस ने दर्ज कर लिया है.