कोटा.नगर विकास न्यास ने लैंडमार्क सिटी के पैराडाइज एरिया में बुधवार को एक अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की कार्रवाई को अंजाम दिया है. यह कार्रवाई करने के लिए नगर विकास न्यास का अतिक्रमण निरोधक अमला शाम 4 बजे ही पहुंच गया था, लेकिन जेसीबी खराब होने के चलते कार्रवाई को थोड़ी देर के लिए रोकना पड़ा. जिसके बाद देर रात दूसरी जेसीबी मंगवाकर यूआईटी ने इसको ध्वस्त किया.
जानकारी के अनुसार लैंडमार्क सिटी में पैराडाइज के नजदीक एक जमीन पर बिना निर्माण स्वीकृति और पट्टा बनाएं अवैध रूप से हॉस्टल खड़ा किया जा रहा था. यह हॉस्टल 33 हजार केवी की हाईटेंशन लाइन के नीचे था. जिसकी अनुमति नहीं ली गई थी. साथ ही सड़क की सीमा में भी हॉस्टल को बढ़ा लिया गया था.
कोटा में यूआईटी ने अवैध निर्माण को किया ध्वस्त इस हॉस्टल निर्माण में अंडरग्राउंड के साथ जी प्लस वन का निर्माण भी कर दिया गया था. जिसके लिए पिल्लर खड़े किए गए थे और छत ढाल दी गई थी. जिसके बाद आज यूआईटी के अधिकारियों के निर्देश पर अतिक्रमण निरोधक दस्ता इसको तोड़ने के लिए पहुंचा, लेकिन कुछ देर कार्रवाई शुरू करने के बाद जेसीबी खराब हो गई.
पढ़ें-जयपुर में डी-फार्मा पद के लिए होगी सेना भर्ती रैली, 28 फरवरी तक कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन
ऐसे में यूआईटी ने वापस आना मुनासिब नहीं समझा और नगर निगम की जेसीबी को बुलाया गया. जिसके बाद नगर निगम की नई जेसीबी मौके पर पहुंची और देर रात 8 बजे तक यह कार्रवाई जारी रही. जेसीबी की मदद से पूरे अवैध रूप से निर्माण किए गए हॉस्टल को गिरा दिया गया है.