राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल कोटा में दो दिन में करेंगे तीन रोड शो, कांग्रेस के लिए करेंगे वोट की अपील - UDH Minister Shanti Dhariwal

कोटा में दोनों नगर निगम के प्रत्याक्षियों ने अपने-अपने स्तर पर प्रचार शुरू किया है. यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल कोटा में दो दिन में तीन रोड शो करेंगे. इसमें आम जन से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील करेंगे. पहला रोड शो 26 अक्टूबर रेलवे स्टेशन के इलाकों में शुरू करेंगे.

kota news, rajasthan news
कोटा में यूडीएच मंत्री करेंगे दो दिन का रोड शो

By

Published : Oct 25, 2020, 5:12 PM IST

कोटा.प्रदेश के यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल नगर निगम चुनाव में प्रचार के लिए दो दिन में तीन रोड शो करेंगे. इनके जरिए वे आम जनता से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील करेंगे.

हाड़ौती विकास मोर्चा के संभागीय अध्यक्ष और प्रवक्ता राजेंद्र सांखला ने बताया कि कांग्रेस के नेताओं ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है. पहला रोड शो 26 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से शुरू होगा, जो भदाना मेन रोड से रंगपुर पुलिया, भीमगंजमंडी थाना, जंक्शन, राममंदिर से रेलवे अण्डर पास होता हुआ रेलवे अस्पताल के सामने से पुरोहितजी टापरी एरिया में जाएगा. जहां से बोरखेड़ा, एसपी ऑफिस, नागिन मंदिर, कोटडी चौराहा से गुमानपुरा नहर तक निकाला जाएगा.

इसके बाद 26 अक्टूबर शाम 5:30 बजे से कुन्हाड़ी पुलिया से बालिता मेन रोड होता हुआ भण्डारी अस्पताल से बूंदी रोड नयाखेड़ा होकर नान्ता, चुंगी नाका चौराहा जाएगा. जहां से थर्मल कॉलोनी के सामने होते हुए थर्मल चौराहा से बैराज के समानांतर पुल से टिपटा, कैथूनीपोल चौराहा पर समाप्त होगा.

पढ़ें-कोटा: फर्जी सर्टिफिकेट के जरिए भाजपा प्रत्याशी ने भरा पर्चा, जालसाजी का मुकदमा दर्ज

वहीं 27 अक्टूबर को सुबह 10 बजे कैथूनीपोल चौराहे से सब्जी मंडी से होते हुए चर्च वाली गली से विजय मार्केट, घंटाघर चौराहे से बजाजखाना, रामपुरा से लाडपुरा, खाई रोड से विवेकानन्द चौराहा होते हुए सरोवर रोड से अग्रसेन मार्केट होता हुआ मोरी के हनुमानजी तक निकलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details