कोटा. प्रदेश के यूडीएच मंत्री और कोटा उत्तर के विधायक शांति धारीवाल शनिवार को कोटा पहुंचे. उन्होंने आते ही जेके लोन अस्पताल का जायजा लिया. हालांकि इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत नहीं की. लेकिन चिकित्सकों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि जेके लोन अस्पताल मुद्दा बन गया है, अब इस पर मीडिया की हर साल नजर रहेगी.
उनके दौरे को देखते हुए भारी सुरक्षा बल भी अस्पताल के बाहर तैनात किया गया था. साथ ही पीडब्ल्यूडी, यूआईटी और नगर निगम के भी वरिष्ठ अधिकारी अस्पताल में उनके साथ रहे.
आईसीयू से लेकर जनरल वार्ड तक देखा
जेके लोन अस्पताल में सबसे पहले पीडियाट्रिक आईसीयू में मंत्री शांति धारीवाल गए. वहां पर भर्ती मरीजों और उनके परिजनों से भी बात की. इसके बाद एनआईसीयू और एफबीएनसी का दौरा उन्होंने किया. इसके बाद उन्होंने इमरजेंसी वार्ड का भी जायजा लिया और वहां भर्ती मरीजों से बातचीत की. इसके अलावा मंत्री ने नियो नेटल वार्ड का भी दौरा किया.