कोटा. यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने बीवीजी मामले पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि ACB इस मामले की जांच कर रही है. मामला अभी शुरूआत में है. अभी तो एक ही नाम सामने आया है. यह मामला काफी लंबा जाएगा और एसीबी इस मामले में कई नाम उजागर करेगी.
यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि एसीबी ने पूरे मामले को खोल दिया है, मुकदमा दर्ज किया गया है. इसमें एफआईआर दर्ज करने के बाद अब और जांच होगी तो नए-नए नाम सामने आएंगे. इसके साथ ही उन्होंने 2 अक्टूबर से शुरू हो रहे प्रशासन शहरों के संग अभियान के बारे में भी कहा कि इसकी तैयारियां चल रही हैं.
सिवायचक भूमि पर पट्टे देने की बात पर उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट के जो आदेश है, उनकी पूरी पालना की जाएगी. ऐसी सिवायचक जमीन जहां पट्टे दिए जा सकते हैं, उन्हें उपलब्ध कराए जाएंगे. मंत्री शांति धारीवाल ने जनसुनवाई के दौरान कोविड महामारी में माता-पिता को खोने वाले बच्चों को मुख्यमंत्री सहायता राशि के चेक दिए. जिला कलेक्टर उज्जवल राठौड़ ने कहा कि यह चेक केवल टोकन के रूप में दिए गए हैं. जबकि 71 बच्चों के खाते में सीधा पैसा ट्रांसफर किया गया है.
पढ़ें-राजस्थान शिक्षा विभाग की पहल : सुदूर गांवों में बच्चों को पढ़ाने के लिए चलेगी मोबाइल थिएटर वैन