राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

BVG मामले पर बोले धारीवाल- अभी तो एक ही नाम ही सामने आया, ACB कई नाम खोलेगी - Prime Minister Narendra Modi

यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल सात दिवसीय कोटा दौरे पर हैं. जनसुनवाई कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने भी बीवीजी मामले पर एक बयान दिया.

UDH Minister Shanti Dhariwal,  BVG bribery case
शांति धारीवाल बयान

By

Published : Jul 6, 2021, 4:07 PM IST

Updated : Jul 6, 2021, 4:55 PM IST

कोटा. यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने बीवीजी मामले पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि ACB इस मामले की जांच कर रही है. मामला अभी शुरूआत में है. अभी तो एक ही नाम सामने आया है. यह मामला काफी लंबा जाएगा और एसीबी इस मामले में कई नाम उजागर करेगी.

यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि एसीबी ने पूरे मामले को खोल दिया है, मुकदमा दर्ज किया गया है. इसमें एफआईआर दर्ज करने के बाद अब और जांच होगी तो नए-नए नाम सामने आएंगे. इसके साथ ही उन्होंने 2 अक्टूबर से शुरू हो रहे प्रशासन शहरों के संग अभियान के बारे में भी कहा कि इसकी तैयारियां चल रही हैं.

बीवीजी मामले पर धालीवाल का बड़ा बयान

सिवायचक भूमि पर पट्टे देने की बात पर उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट के जो आदेश है, उनकी पूरी पालना की जाएगी. ऐसी सिवायचक जमीन जहां पट्टे दिए जा सकते हैं, उन्हें उपलब्ध कराए जाएंगे. मंत्री शांति धारीवाल ने जनसुनवाई के दौरान कोविड महामारी में माता-पिता को खोने वाले बच्चों को मुख्यमंत्री सहायता राशि के चेक दिए. जिला कलेक्टर उज्जवल राठौड़ ने कहा कि यह चेक केवल टोकन के रूप में दिए गए हैं. जबकि 71 बच्चों के खाते में सीधा पैसा ट्रांसफर किया गया है.

पढ़ें-राजस्थान शिक्षा विभाग की पहल : सुदूर गांवों में बच्चों को पढ़ाने के लिए चलेगी मोबाइल थिएटर वैन

वैक्सीन देने में कांग्रेस शासित राज्यों से हो रहा पक्षपात

शांति धारीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार का वैक्सीनेशन पर ध्यान नहीं है. वैक्सीनेशन के राजस्थान में सभी केंद्र बंद पड़े हुए हैं. यहां तक कि राजस्थान के साथ भेदभाव किया जा रहा है. भाजपा शासित राज्यों में वैक्सीन का बंपर स्टॉक पड़ा है. वहां वैक्सीन लग नहीं पा रही है. जबकि राजस्थान पास वैक्सीन नहीं है.

महंगाई की मार

मंत्री धारीवाल ने कहा कि गरीब आदमी महंगाई के चलते टूट रहा है. उसका जीवन भी मुश्किल हो गया है. मध्यम वर्ग परेशान है. वाजिब दाम पर कोई सामान नहीं मिल रहा है. अनाज, दाल, कपड़ा, दूध से लेकर गैस और पेट्रोल सब कुछ महंगा हो गया है.

Last Updated : Jul 6, 2021, 4:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details