कोटा.प्रदेश के यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल का मंगलवार को कोटा दौरे का अंतिम दिन था. वे पूरे दिन शहर के विकास कार्यों का निरीक्षण करते रहे. सुबह वे स्टेशन एरिया के पुस्तकालय गए, जहां उनके साथ जयपुर से आए आर्किटेक्ट अनूप भरतरिया भी थे. जो कोटा शहर के अलग-अलग विकास कार्यों के स्ट्रक्चर की डिजाइन कर रहे हैं. उन्हें पुराने पुस्तकालय को नए स्वरूप में निखारने की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
इसके बाद वे जेके लोन अस्पताल गए, जहां पर ओपीडी और इनडोर ब्लॉक का काम चल रहा था. उन्होंने ठेकेदार और अभियंताओं को काम को लेकर तय समय सीमा का ध्यान रखने के निर्देश दिए. इसके बाद घंटाघर चौराहे, जयपुर गोल्डन, मल्टीपरपज स्कूल व इंदिरा गांधी सर्किल होते हुए रिवरफ्रंट के ईस्ट और वेस्ट दोनों छोरों पर जाकर उन्होंने कार्य का निरीक्षण किया है. उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वे जो रिवरफ्रंट कोटा की चंबल नदी पर बनवा रहे हैं. वह साबरमती के रिवरफ्रंट को टक्कर देगा, बल्कि उसस भी अच्छा रिवरफ्रंट बनेगा, जो कि सबसे लंबा भी होगा.