राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

शांति धारीवाल ने किया UIT के नए भवन का लोकार्पण, रिवर फ्रंट की समीक्षा बैठक में ठेकेदारों को ब्लैक लिस्टेड करने की चेतावनी - Shanti Dhariwal

कोटा में यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने यूआईटी में बने नए भवन का लोकार्पण किया. उन्होंने रिवर फ्रंट में हो रहे कार्यों की समीक्षा बैठक भी ली. मंत्री ने समय पर काम पूरा नहीं होने पर ठेकेदारों को ब्लैक लिस्टेड करने की चेतावनी भी दी.

रिवर फ्रंट, UIT, kota news
UIT के नए भवन का लोकार्पण

By

Published : Jul 18, 2021, 3:15 PM IST

Updated : Jul 18, 2021, 3:31 PM IST

कोटा: यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल (Shanti Dhariwal) कोटा दौरे पर रहे. उन्होंने चंबल नदी (Chambal River) में बन रहे रिवर फ्रंट ( River Front) के कार्यों का निरीक्षण किया. धारीवाल ने यूआईटी (UIT) में बने नए भवन का उद्घाटन किया. अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर विकास कार्यों की समीक्षा भी की.

यूडीएच मंत्री ने शहर के विकास कार्यों की जानकारी ली. उन्होंने रिवर फ्रंट के काम में देरी पर नाराजगी भी जताई. मंत्री ने अधिकारियों और ठेकेदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर समय पर काम पूरा नहीं होता है तो अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी.

UIT के नए भवन का लोकार्पण

पढ़ें:पूनिया के बयान पर बोले मंत्री धारीवाल, कहा- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को फालतू बातों से फुर्सत ही नहीं... कभी संगठन की भी बात करो

शहर में हो रहे विकास कार्यों को देखते हुए यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने सख्त लहजा अख्तियार किया. उन्होंने कहा कि आखिर ठेकेदार काम क्यों नहीं कर रहे हैं? अब तक रिवर फ्रंट का 60 फीसदी काम ही पूरा हो सका है. 40 फीसदी काम पूरा होना बाकी है.

ऐसे में यूडीएच मंत्री ने दो टूक कहा कि समय पर काम पूरा नहीं हुआ तो आगे सभी पर कार्रवाई की जाएगी. यह आखिरी चेतावनी दी जा रही है. मंत्री यहीं नहीं रूके उन्होंने यह तक कहा कि काम जल्द पूरा नहीं हुआ तो ठेकेदारों को ब्लैक लिस्टेड करने की कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Jul 18, 2021, 3:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details