कोटा.जिले के जेडीबी गर्ल्स कॉलेज में यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने शनिवार को प्रयोगशाला कक्ष का लोकार्पण किया, जिसमें साइंस, कॉमर्स और कला के प्रिंसिपल मौजूद रहे. जेडीबी गर्ल्स कॉलेज परिसर में एक ही छत के नीचे तीन कॉलेज चलते हैं, जिसमें शनिवार को देर शाम यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने अंतर शिक्षा अभियान के अंतर्गत प्रयोगशाला ब्लॉक का लोकार्पण किया. कार्यक्रम में तीनों कॉलेजों के प्रिंसिपल और गणमान्य लोग मौजूद रहे.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि पिछली सरकार ने जेडीबी गर्ल्स कॉलेज में तीन अलग-अलग कॉलेज बना दिए हैं, जिसमें आए दिन विवाद होते रहते हैं. मंत्री ने कहा कि हमारा उद्देश्य था कि सारा कैम्पस एक हो, जिसमें तीनो फैकल्टी चले.