राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

UDH मंत्री की अधिकारियों संग समीक्षा बैठक, कहा- लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराएं - kota news

कोटा में मंगलवार को यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने आला अधिकारियों की कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर महत्वपूर्ण बैठक ली. उन्होंने लॉकडाउन की अवहेलना करने वालो से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए.

कोटा न्यूज, kota news
यूडीएच मंत्री ने अधिकारियों के साथ की बैठक

By

Published : Apr 7, 2020, 11:58 PM IST

कोटा. स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने मंगलवार को अपने निवास पर जिले के आला अधिकारियों के साथ बैठक कर कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए किये जा रहे प्रयासों की समीक्षा की.

उन्होंने कोटा शहर में एक साथ बडी संख्या में कोरोना पॉजेटिव पाये जाने पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इसके संक्रमण को रोकने के लिए कदम उठाने होंगे. उन्होंने कहा कि रास्तों में चलने वाले नागरिकों को भी मास्क लगाना अनिवार्य किया जाकर बिना कार्य के बाहर निकलने वाले लोगों को घर पर ही रहने के लिए पाबन्द किया जाए.

उन्होंने संक्रमण प्रभावित क्षेत्र में जीरो मोबेलिटी की पालना सख्ती से करवाते हुए प्रशासनिक देखरेख में ही आवश्यक सेवाओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये.

पढ़ें:सफाई कर्मचारियों का सम्मान कर किया प्रोत्साहित, लेकिन भूल गए सोशल डिस्टेंसिंग

स्वायत्त शासन मंत्री ने कहा कि शहर में स्क्रीनिंग के कार्य को पूर्ण गति से साथ पूरा किया जाये और सम्बन्धित क्षेत्रों में स्थानीय नागरिकों का सहयोग लेकर लोगों को स्वप्रेरणा से स्क्रिीनिंग के लिए तैयार करें. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस को रोकने के लिए सभी विभागों को टीम भावना से कार्य करने की आवश्यकता है.

पढ़ें-CORONA को हराकर घर लौटा जोधपुर का उत्तमचंदानी परिवार, पड़ोसियों ने थाली बजाकर किया स्वागत

उन्होंने कहा कि घर-घर सर्वे के लिए जाने वाले कार्मिकों को भी सवेंदनशीलता से कार्य करने के लिए पाबन्द करें और किसी भी प्रकार की अफवाह को फैलने से भी रोकें. साथ ही किसी भी अफवाह फैलाने या झूठी सूचना देन वाले पर कार्रवाई की जाए. सोशल मीडिया पर भ्रामक सूचनाऐं ड़ालने वालों के खिलाफ भी सख्त कदम उठायें. इस अवसर पर संबन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details