कोटा.जिले के स्टेशन क्षेत्र के पांच वार्डों में नगर निगम की ओर से करवाए जाने वाले 6 करोड़ के विकास कार्यों का रविवार को यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने शिलान्यास किया. इस मौके पर मंत्री धारीवाल ने कहा कि अप्रेल 2020 तक कोटा उत्तर विधानसभा में 66 करोड़ रूपए के विकास कार्यों को अमलिजामा कांग्रेस सरकार पहनाएगी. यह विकास कार्य जनता की मूलभूत सुविधा सड़क, नाली, पटान के कार्य है.
विकास कार्यों का यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने किया शिलान्यास मंत्री धारीवाल ने कहा कांग्रेस सरकार कोटा में डेढ हजार करोड़ रूपए के विकास कार्य करवाने जा रही है. इस दौरान मंत्री ने विपक्ष पर जमकर हमले किए और कहा कि कोटा में बाढ़ आई थी, सरकार सभी बाढ़ पीड़ितों का वादे के मुताबिक आर्थिक मदद कर रही है, कल 1500 परिवार के खातों में एक-एक लाख रूपए की सहायता राशि पहुंचा दी जाएगी. लेकिन सरकार पर सवाल उठाने वालों ने पिछले पांच साल में एक व्यक्ति का पुनर्वास नहीं किया ना ही किसी को मुआवजा दिया.
पढ़ेंः पंचायत राज चुनाव फतेह करने की तैयारी में जुटी भाजपा, सोमवार को बुलाई अहम बैठक
सरकार ने पहली बार किसानों को फसल नुकसान का 18 करोड़ रूपए का मुआवजा दिया है. बाढ़ पीड़ितों के लिए केंद्र सरकार से मदद मांगी, लेकिन अभी तक मदद नहीं मिली है. मंत्री धारीवाल ने पिछले दिनों जेके लोन अस्पताल में हुई बच्चों की मौत मामले को लेकर विपक्ष द्वारा सरकार पर लगाए आरोपों का जवाब दिया है और कहा है कि विपक्ष के लोगों ने जेके लोन अस्पताल को अखाड़ा बना दिया है.
साथ ही बताया कि मैं देरी से अस्पताल पहुंचा लेकिन डेढ घंटे तक वहा दौरा किया, जल्द अस्पताल का कायाकल्प करवाया जाएगा. लेकिन बच्चों की मौत पर पिछले दिनों विपक्ष के लोगों ने दिल्ली से मीडिया बुलाकर कोटा को देशभर में बदनाम किया गया. जबकि पूर्ववर्ती सरकार के चिकित्सा मंत्री रहे कालीचरण सराफ ने अपनी सरकार के समय डेंगू से हुई लोगों की मौत पर कोटा का दौरा नहीं किया था.
पढ़ेंः राजस्थान में शुरू हुई 'कमिश्नर की क्लास' योजना, युवाओं को पढ़ाएंगे ब्यूरोक्रेट
मंत्री धारीवाल ने कहा एक व्यक्ति या एक बच्चे की मौत बड़ी पीड़ादायक है, राजस्थान सरकार गंभीर है, वहीं चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने मामले में खुद को जिम्मेदार बताया है और मामले की गंभीरता को देखते हुए अस्पताल की व्यवस्थाओं में सुधार करवाया जा रहा है.