राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

केंद्र सरकार बताए कोटा एयरपोर्ट के लिए बजट में कितना रखा प्रावधान, क्या जयपुर से भी बड़ा बनाना चाहते हैं?: यूडीएच मंत्री धारीवाल

शांति धारीवाल ने कोटा एयरपोर्ट के मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि राजस्थान सरकार के जीएडी सेक्रेटरी ने सिविल एविएशन को पत्र लिख दिया है. इसमें साफ कहा है कि वह अपनी टीम को भेज दे और जमीन का कब्जा ले ले. साथ ही उन्होंने कहा कि 500 हेक्टेयर जमीन भी वह बता दें कि उनको कहां पर चाहिए. वहीं इस पर उन्होंने एक आपत्ति जताते हुए कहा कि जयपुर का एयरपोर्ट 300, उदयपुर का 280 और किशनगढ़ अजमेर का 300 हेक्टेयर में बना हुआ है. ऐसे में क्या जयपुर से भी बड़ा एयरपोर्ट कोटा में बनाना चाहते हैं.

kota news, budget in kota airport
यूडीएच मंत्री धारीवाल ने केंद्र से पूछा

By

Published : Feb 5, 2021, 8:27 PM IST

कोटा.प्रदेश के गृह मंत्री शांति धारीवाल कोटा दौरे पर आए हैं. यहां पर उन्होंने कोटा शहर में चल रहे स्मार्ट सिटी के तहत करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का निरीक्षण किया. साथ ही उन्होंने निर्देश दिया कि जो भी ठेकेदार कार्य में देरी बरत रहे हैं. ऐसे में उन सब को नोटिस दिए जाए. इसके बाद भी जो लोग देरी कर रहे हैं, उन पर पेनल्टी भी लगाई जाए. कोटा एयरपोर्ट को लेकर केंद्र और राज्य सरकार के बीच रस्साकशी का खेल चल रहा है. ऐसे में शांति धारीवाल ने कोटा एयरपोर्ट के मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि राजस्थान सरकार के जीएडी सेक्रेटरी ने सिविल एविएशन को पत्र लिख दिया है, जिसमें साफ कहा है कि वह अपनी टीम को भेज दे और जमीन का कब्जा ले ले, 500 हेक्टेयर जमीन भी वह बता दें कि उनको कहां पर चाहिए.

यूडीएच मंत्री धारीवाल ने केंद्र से पूछा

हालांकि इस पर उन्होंने एक आपत्ति जताते हुए कहा कि जयपुर का एयरपोर्ट 300, उदयपुर का 280 और किशनगढ़ अजमेर का 300 हेक्टेयर में बना हुआ है, तो ऐसे में क्या जयपुर से भी बड़ा एयरपोर्ट कोटा में बनाना चाहते हैं. साथ ही उन्होंने यह भी कह दिया कि केंद्र सरकार ने एयरपोर्ट के लिए कोई बजट जारी नहीं किया है. केंद्र सरकार को बताना चाहिए कि इसके लिए राशि कहां से आएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार कब्जा देने को तैयार है.

बस स्टैंड नहीं केवल हॉल्ट स्टॉपेज बनेगा

कला दीर्घा के सामने ग्रामीण हाट बाजार की जगह पर बस स्टॉप बनाने की बात चल रही है. इसका विरोध कलाप्रेमी कर रहे हैं. ऐसे में उन लोगों से भी मिलने यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल कला दीर्घा पहुंचे, जहां पर उन्होंने कहा कि बस स्टॉपेज एमबीएस रोड पर ही बनाया जाएगा, जबकि यहां पर केवल बसों का हॉल्ट स्टेशन बनाया जा रहा है, ताकि जो भी लोग यहां से बस में सवार होना चाहते हैं. वह उसका उपयोग कर सके. साथ ही उन्होंने कहा कि जो भी दूसरे शहरों को प्राइवेट बसें चलती हैं, वे रात को 9:00 बजे बाद ही शुरू होती हैं, जबकि कला दीर्घा में रात को कोई लोग नहीं आते हैं.

यह भी पढ़ें-कोटा ACB के ट्रैप का मामला: दौसा की तरह यहां भी दो RAS अधिकारी हैं रडार पर

साथ ही उन्होंने कहा कि कला प्रेमियों के लिए जो ऑडिटोरियम की बात वह कर रहे हैं. ऐसे में नया ऑडिटोरियम कोटा में पहले से ही बना हुआ है. सभी रजिस्टर्ड कला संस्थाओं की सूची उन्हें दे दी जाएगी, तो उन्हें 5 दिन के लिए ऑडिटोरियम निशुल्क देने के आदेश दे दिए जाएंगे. इसके साथ ही कोटा में आयोजित होने वाली ट्रैक्टर रैली पर भी उन्होंने कहा कि 2000 से ज्यादा ट्रैक्टर इस रैली में शामिल होंगे. साथ ही हजारों की संख्या में लोग भी आएंगे, जो कृषि कानूनों का विरोध जताएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details