कोटा.प्रदेश के गृह मंत्री शांति धारीवाल कोटा दौरे पर आए हैं. यहां पर उन्होंने कोटा शहर में चल रहे स्मार्ट सिटी के तहत करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का निरीक्षण किया. साथ ही उन्होंने निर्देश दिया कि जो भी ठेकेदार कार्य में देरी बरत रहे हैं. ऐसे में उन सब को नोटिस दिए जाए. इसके बाद भी जो लोग देरी कर रहे हैं, उन पर पेनल्टी भी लगाई जाए. कोटा एयरपोर्ट को लेकर केंद्र और राज्य सरकार के बीच रस्साकशी का खेल चल रहा है. ऐसे में शांति धारीवाल ने कोटा एयरपोर्ट के मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि राजस्थान सरकार के जीएडी सेक्रेटरी ने सिविल एविएशन को पत्र लिख दिया है, जिसमें साफ कहा है कि वह अपनी टीम को भेज दे और जमीन का कब्जा ले ले, 500 हेक्टेयर जमीन भी वह बता दें कि उनको कहां पर चाहिए.
हालांकि इस पर उन्होंने एक आपत्ति जताते हुए कहा कि जयपुर का एयरपोर्ट 300, उदयपुर का 280 और किशनगढ़ अजमेर का 300 हेक्टेयर में बना हुआ है, तो ऐसे में क्या जयपुर से भी बड़ा एयरपोर्ट कोटा में बनाना चाहते हैं. साथ ही उन्होंने यह भी कह दिया कि केंद्र सरकार ने एयरपोर्ट के लिए कोई बजट जारी नहीं किया है. केंद्र सरकार को बताना चाहिए कि इसके लिए राशि कहां से आएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार कब्जा देने को तैयार है.
बस स्टैंड नहीं केवल हॉल्ट स्टॉपेज बनेगा