राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मंत्री धारीवाल आज कोटा में, Jk lone मुद्दे के बाद अब करेंगे अस्पताल का निरीक्षण

कोटा के बाढ़ पीड़ितों के लिए 13 तारीख को मुआवजा वितरण कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसमें यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल भी शामिल होंगे. यह कार्यक्रम टैगोर हॉल में आयोजित होगा. साथ ही मंत्री नगर निगम की ओर से कोटा उत्तर विधानसभा क्षेत्र में करवाए जा रहे हैं 22 करोड़ रुपए के सीमेंट कंक्रीट सड़क, नाली और पटान के कार्य का भी शिलान्यास करेंगे.

kota latest news, कोटा न्यूज, UDH minister Dhariwal, यूडीएच मंत्री धारीवाल, कोटा दौरे पर , kota tour , जेके लोन अस्पताल का निरीक्षण, Jk lone Hospital Inspection
यूडीएच मंत्री धारीवाल तीन दिन को कोटा दौरे पर

By

Published : Jan 11, 2020, 12:18 PM IST

कोटा.नगर विकास न्यास की राजीव गांधी आवास योजना की लॉटरी 13 जनवरी को निकाली जाएगी. इसमें प्रदेश के यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे. यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल 13 तारीख को कोटा के बाढ़ पीड़ितों को मुआवजा वितरण कार्यक्रम में भी शामिल होंगे. यह कार्यक्रम टैगोर हॉल में आयोजित होगा. साथ ही मंत्री नगर निगम की ओर से कोटा उत्तर विधानसभा क्षेत्र में करवाए जा रहे कार्यों का भी शिलान्यास करेंगे.

मंत्री शांति धारीवाल आज कोटा में

बता दें कि इन कार्यों में 22 करोड़ रुपए के सीमेंट कंक्रीट सड़क, नाली और पटान के कार्य शामिल हैं. यह कार्य आगामी नगर निगम चुनाव की तैयारियों को देखते हुए शुरू करवाए जाना माना जा रहा है. यह दोनों कार्य डडवाडा माचिस फैक्ट्री और रामपुरा बाजार एरिया में होंगे.

जेकेलोन मामले के बाद पहली बार आ रहे कोटा...

मंत्री शांति धारीवाल कोटा उत्तर विधानसभा से विधायक भी हैं. ऐसे में जेके लोन अस्पताल उन्हीं की विधानसभा में आता है, जहां पर बच्चों की मौत एक राष्ट्रीय मुद्दा बन गया है. हालांकि मंत्री धारीवाल अपनी पोती की शादी में व्यस्त थे. जिसके चलते वह कोटा नहीं आ पाए. वहीं वह आज से 3 दिन से कोटा दौरे पर आ रहे हैं, लेकिन उनके कार्यक्रम में जेके लोन अस्पताल का दौरा या मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों के साथ मुलाकात शामिल नहीं था.

आबकारी विभाग में खत्म होगा Inspector राज, 30 फीट के रास्ते पर बार लाइसेंस की अधिसूचना होगी निरस्त

बता दें कि इस कार्यक्रम में फिर बदलाव करते हुए जेके लोन अस्पताल का दौरा और मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों के साथ मीटिंग का कार्यक्रम रखा गया है. मंत्री की धारीवाल शनिवार को मेडिकल कॉलेज के जेके लोन अस्पताल में जाएंगे और निरीक्षण करेंगे. साथ ही रविवार को 7बजे मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. विजय सरदाना के चेंबर में मेडिकल कॉलेज अस्पताल से जुड़े चिकित्सकों और एचडी के साथ मीटिंग लेंगे.

10551 आवेदकों में से 552 की खुलेगी लॉटरी...

आपको बता दें कि यूआईटी की राजीव गांधी स्कीम में 10551 फॉर्म जमा हुए थे, इन आवेदकों में से 552 की लॉटरी निकाली जानी है. जिनसे यूआईटी को करीब 400 करोड़ रुपए की आय होगी. हालांकि इस स्कीम में पंजीयन राशि लाखों रुपए में यूआईटी ने रखी थी. इसके चलते जमा फार्म से ही यूआईटी को 525 करोड़ की अमानत राशि मिल चुकी है. साथ ही फार्म बेचने पर 73 करोड़ के साथ पंजीयन राशि के रूप में करीब 2 करोड़ रुपए भी मिले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details