कोटा.नगर विकास न्यास की राजीव गांधी आवास योजना की लॉटरी 13 जनवरी को निकाली जाएगी. इसमें प्रदेश के यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे. यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल 13 तारीख को कोटा के बाढ़ पीड़ितों को मुआवजा वितरण कार्यक्रम में भी शामिल होंगे. यह कार्यक्रम टैगोर हॉल में आयोजित होगा. साथ ही मंत्री नगर निगम की ओर से कोटा उत्तर विधानसभा क्षेत्र में करवाए जा रहे कार्यों का भी शिलान्यास करेंगे.
बता दें कि इन कार्यों में 22 करोड़ रुपए के सीमेंट कंक्रीट सड़क, नाली और पटान के कार्य शामिल हैं. यह कार्य आगामी नगर निगम चुनाव की तैयारियों को देखते हुए शुरू करवाए जाना माना जा रहा है. यह दोनों कार्य डडवाडा माचिस फैक्ट्री और रामपुरा बाजार एरिया में होंगे.
जेकेलोन मामले के बाद पहली बार आ रहे कोटा...
मंत्री शांति धारीवाल कोटा उत्तर विधानसभा से विधायक भी हैं. ऐसे में जेके लोन अस्पताल उन्हीं की विधानसभा में आता है, जहां पर बच्चों की मौत एक राष्ट्रीय मुद्दा बन गया है. हालांकि मंत्री धारीवाल अपनी पोती की शादी में व्यस्त थे. जिसके चलते वह कोटा नहीं आ पाए. वहीं वह आज से 3 दिन से कोटा दौरे पर आ रहे हैं, लेकिन उनके कार्यक्रम में जेके लोन अस्पताल का दौरा या मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों के साथ मुलाकात शामिल नहीं था.