राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा के बाढ़ प्रभावित इलाकों में पहुंचे यूडीएच मंत्री धारीवाल, आमजन से ली जानकारी - कोटा न्यूज

यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल इन दिनों कोटा के दौरे पर है. इस दौरान उन्होंने बाढ़ प्रभावित इलाकों का भी जायजा लिया और क्षेत्र के लोगों से मुलाकात कर उनसे हुए नुकसान की भी जानकारी ली. इसके साथ ही मंत्री धारीवाल ने कहा कि आगामी दिनों में डोर-टू-डोर सर्वे का कार्य होगा. जिसमें वे बाढ़ से हुए नुकसान का पूरा ब्यौरा उन्हें दे.

UDH Minister Dhariwal in Kota, UDH Minister Shanti Dhariwal in Kota, यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल कोटा में, UDH Minister Dhariwal in flood affected areas, बाढ़ प्रभावित इलाकों में पहुंचे यूडीएच मंत्री धारीवाल, कोटा न्यूज, Kota News

By

Published : Sep 28, 2019, 10:20 PM IST

कोटा. यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल इन दिनों कोटा के दौरे पर हैं. वे यहां कोटा बैराज से छोड़े गए चंबल नदी में पानी के बाद आई बाढ़ से प्रभावित लोगों से मिल रहे हैं. मंत्री धारीवाल शनिवार को बोट के बालाजी मंदिर पहुंचे. जहां पर बाढ़ से क्षतिग्रस्त हुई मंदिर की दीवार का जायजा लिया. साथ ही मंदिर समिति के लोगों से नुकसान के बारे में भी जानकारी ली. इसके साथ ही भट्टजी का घाट स्थित अखाड़ा और मंदिर का भी धारीवाल ने जायजा लिया. वहां उन्होंने देखा कि मंदिर के चंबल किनारे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है.

कोटा के बाढ़ प्रभावित इलाकों में पहुंचे यूडीएच मंत्री धारीवाल

मंत्री धारीवाल ने सुबह करबला, लाडपुरा, हरिजन बस्ती, फतेहगढ़ी, भट्टजी का घाट, चंद्रघटा, पाटनपोल, संजय नगर, नेहरु नगर व मुक्तिधाम भदाना क्षेत्र के लोगों से मुलाकात की है. इस दौरान मंत्री शांति धारीवाल ने भट्टजी का घाट पर क्षेत्रवासियों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि लोगों के खाते में जो राशि आई है, वह तत्काल बाढ़ पीड़ित सहायता राशि थी. इसके तहत 3800 रुपए सभी के खाते में डाले गए हैं. अब राज्य सरकार दोबारा सर्वे करवाएगी.

यह भी पढ़ें : CM गहलोत ने दो योजनाओं को दी मंजूरी, किसानों के लिए पूगल रोड और हनुमानगढ़ टाउन में खुलेंगी स्वतंत्र मंडी

इसमें लोगों के घर-घर जाकर बाढ़ से हुए नुकसान का आंकलन किया जाएगा. उसी के आधार पर मुख्यमंत्री लोगों के खाते में सीधे सहायता राशि भेजेंगे. जो उनके नुकसान का मुआवजा होगा. धारीवाल ने यह भी कहा कि यह राशि लोगों के खाते में ही आएगी. ऐसे में जिन लोगों के पास खाते नहीं है, वे जीरो बैलेंस पर अपने खाते खुलवा लें, ताकि उन्हें भी इमदाद मिल सके. साथ ही धारीवाल ने लोगों को आगाह किया है कि सर्वे करने आने वाले लोगों को नुकसान का पूरा ब्यौरा देना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details