कोटा. यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल इन दिनों कोटा के दौरे पर हैं. वे यहां कोटा बैराज से छोड़े गए चंबल नदी में पानी के बाद आई बाढ़ से प्रभावित लोगों से मिल रहे हैं. मंत्री धारीवाल शनिवार को बोट के बालाजी मंदिर पहुंचे. जहां पर बाढ़ से क्षतिग्रस्त हुई मंदिर की दीवार का जायजा लिया. साथ ही मंदिर समिति के लोगों से नुकसान के बारे में भी जानकारी ली. इसके साथ ही भट्टजी का घाट स्थित अखाड़ा और मंदिर का भी धारीवाल ने जायजा लिया. वहां उन्होंने देखा कि मंदिर के चंबल किनारे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है.
मंत्री धारीवाल ने सुबह करबला, लाडपुरा, हरिजन बस्ती, फतेहगढ़ी, भट्टजी का घाट, चंद्रघटा, पाटनपोल, संजय नगर, नेहरु नगर व मुक्तिधाम भदाना क्षेत्र के लोगों से मुलाकात की है. इस दौरान मंत्री शांति धारीवाल ने भट्टजी का घाट पर क्षेत्रवासियों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि लोगों के खाते में जो राशि आई है, वह तत्काल बाढ़ पीड़ित सहायता राशि थी. इसके तहत 3800 रुपए सभी के खाते में डाले गए हैं. अब राज्य सरकार दोबारा सर्वे करवाएगी.