कोटा.कोटा-बारां नेशनल हाईवे पर हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई. दोनों के शव एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखे गये हैं. हादसा सीमलिया थाना इलाके में सीएफसीएल फैक्ट्री गड़ेपान के नजदीक नेशनल हाईवे 27 पर बल्लभपुरारा मोड़ पर हुआ.
जानकारी के अनुसार बाइक पर सवार युवक बारां से कोटा की तरफ जा रहे थे. हादसे का शिकार हुए जितेंद्र और अशोक कुमार नाम के युवक हुए हैं. मृतक अशोक के रिश्तेदार विष्णु ने बताया कि अशोक रामखेड़ली का रहने वाला था, जबकि जितेंद्र कोटा के चंद्रसेल गांव का निवासी था.
पढ़ें- 'संदिग्धों' के लिए पनाहगाह बन रहा अलवर, यूपी और हरियाणा की सीमा से सटा होने के कारण छुपना आसान...6 माह में मिले 3 संदिग्ध
सीमलिया थानाधिकारी योगेश शर्मा ने कहा कि दोनों युवकों के परिजनों के बारे में पता लगाया जा रहा है. हादसा किस वाहन से हुआ है, इस संबंध में भी पड़ताल की जा रही है. जितेंद्र के परिजनों के बारे में जानकारी मिली है, उनके सामने आने के बाद ही पूरी घटना की जानकारी मिल पाएगी कि दोनों युवक कहां से आ रहे थे.
एनएचएआई की एंबुलेंस के स्टाफ लालकृष्ण का कहना है कि उन्हें हाईवे पेट्रोलिंग के जरिए फोन आया था. इसके बाद वे घटनास्थल पर पहुंचे और दुर्घटनाग्रसित दोनों युवकों को लेकर एमबीएस अस्पताल गए. चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.