राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा स्टेट हाईवे पर बेकाबू कार नाले में गिरी, दो युवकों की मौत...ग्रामीणों ने दो को बचाया, एक अब भी लापता - Sultanpur

कोटा के सुल्तानपुर इलाके में एक कार बरसाती नाले में गिर गई. हादसे में कार सवार पांच युवकों में से दो की डूबने से मौत हो गई जबकि दो को ग्रामीणों ने बचा लिया. वहीं एक युवक अभी भी लापता है. स्थानीय स्तर पर पुलिस ने रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया है. युवक की तलाश की जा रही है.

कोटा स्टेट हाईवे,  कोटा में हादसा,  नाले में गिरी कार,  दो युवकों की मौत, दो युवक बचे,  एक युवक लापता, सुल्तानपुर,  कोटा समाचार,  Kota State Highway , accident in kota , car fell in drain , death of two youths , two young men left , a young man missing
हादसे में दो युवकों की मौत

By

Published : Aug 3, 2021, 5:24 PM IST

Updated : Aug 3, 2021, 9:35 PM IST

कोटा.प्रदेश मेंलगातार हो रही तेज बारिश मुसीबत भी ला रही है. बारिश में नाले उफान पर होने से हादसे भी हो रहे हैं. आज कोटा के सुल्तानपुर इलाके में एक कार बरसाती नाले में गिर गई. हादसे में कार में सवार दो युवकों की मौत हो गई है, जबकि दो अन्य युवकों को स्थानीय लोगों ने सकुशल बाहर निकाल लिया. वहीं एक युवक नाले में बह गया जो अभी भी लापता है.

जानकारी पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया है. युवक की तलाश की जा रही है. जानकारी के अनुसार 5 युवक कार में सवार होकर स्टेट हाईवे 70 से गुजर रहे थे. तभी उनकी कार अनियंत्रित हो गई और सड़क के समानांतर चल रहे बड़े नाले में गिर गई.

पुलिस थानाधिकारी महावीर भार्गव ने बताया कि जानकारी के मुताबिक कार सवार पांच युवक सुल्तानपुर की ओर से किशनगंज अपने गांव जा रहे थे. धनवा के पास स्टेट हाईवे पर उनकी कार असंतुलित होकर खाल में गिर गई.

हादसे में दो युवकों की मौत

पढ़ें-झालावाड़ : सड़क हादसे में भीलवाड़ा निवासी व्यक्ति की मौत

हादसे में कार सवार पंकज सुमन (35) पुत्र छीतरलाल सुमन निवासी धाकड़ मोहल्ला किशनगंज और पवन मालव (28) पुत्र कुंज बिहारी धाकड़ निवासी किशनगंज की मौत हो गई. वहीं प्रशांत (18) पुत्र बद्रीलाल मालव व अनूप (19) पुत्र मुकुटबिहारी मालव को ग्रामीणों ने सकुशल बाहर निकाल लिया. वहीं एक युवक केशव मालव (20) लापता है जिसकी तलाश की जा रही है.

पढ़ें-राजस्थान में जानलेवा बारिश : कई जिलों में हादसे, अब तक 4 की मौत...नदी-नाले उफान पर, बांध हुए ओवरफ्लो

दूसरी तरफ बारां जिले के किशनगढ़ इलाके में पार्वती नदी उफान पर है. आस-पास के कुछ गांव टापू बन गए हैं. ऐसे में वहां कुछ लोग फंसे भी हुए हैं जिनको निकालने के लिए कोटा से एसडीआरएफ करण सिंह को 12 जवानों के साथ भेजा गया है.

Last Updated : Aug 3, 2021, 9:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details