कोटा.देश-प्रदेश वैश्विक कोरोना महामारी से जूझ रहा है. इस महामारी के दौर में पुलिसकर्मी कोरोना वॉरियर्स बनकर लोगो की हिफाजत करने में जुटे हैं. साथ ही आमजन से घरों में सुरक्षित रहने की अपील कर रहे हैं.
ऐसे में आमजन का भी इन कोरोना वॉरियर्स के प्रति कुछ करने की जिम्मेदारी बनती है और इसे नाम मिलता है सामाजिक सरोकार का. कुछ ऐसा ही हुआ है कोटा जिले के सुल्तानपुर कस्बे में जहां कोमी एकता का संदेश देते हुए कुछ युवाओं ने एक पहल की. जिसमें महामारी के रोकथाम को लेकर ड्यूटी पर लगे कोरोना वॉरियर्स की सुरक्षा और हौसला अफजाई के लिए सैनिटाइजर मशीन तैयार की है.
सुल्तानपुर निवासी रवि नागर व वसीम नाम के 2 युवाओं द्वारा पूर्व व्यापार महासंघ अध्यक्ष पुरुषोत्तम नागर व प्रतीक दुबे के सहयोग से एक फुल बॉडी सैनिटाइजर मशीन का निर्माण किया. मशीन को सुल्तानपुर पुलिस थाने को निःशुल्क सुपुर्द किया. इस मशीन के अंदर प्रवेश करने के बाद व्यक्ति पूरी तरह सैनिटाइजर हो जाता है.