कोटा. पुलिस को बड़ी कामयाबी उस समय मिली, जब नकबजनी गैंग के दो शातिर बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़े. आरोपियों ने शहर के अलग-अलग थाना इलाकों में 6 से ज्यादा नकबजनी की वारदातों को अंजाम दिया है. इनका एक साथी अब भी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है.
वहीं, गिरफ्तार हुए आरोपी में एक का पैर फैक्चर है. पुलिस का कहना है कि चोरी की वारदात को अंजाम देकर जाते समय बाइक स्लिप हो गई थी, जिससे वह चोटिल हुआ है. इस नकबजनी गैंग का खुलासा करते हुए सिटी एसपी गौरव यादव ने बताया कि आरकेपुरम इलाके निवासी संजय जैन ने अपने घर में 16 लाख रुपये चोरी होने की शिकायत दी थी.
इसके साथ ही शहर के अलग-अलग थाना इलाकों में लगातार इस तरह की वारदातें दिन-रात हो रही थी. जिसके बाद स्पेशल पुलिस की एक टीम पुलिस निरीक्षक मुनीन्द्र सिंह के नेतृत्व में बनाई गई. जिसमें तकनीकी अनुसंधान के आधार पर दो बदमाश गिरफ्तार हुए. जिनमें मूलतः बारां जिले के छिपाबड़ोद के घघचाना और हाल कोटा अनंतपुरा क्रेशर बस्ती निवासी ओमप्रकाश उर्फ ओमी और कोटा शहर के कोटडी निवासी नवाब उर्फ नासिर शामिल है. पकड़े गए दोनों आरोपियों से जब पुलिस ने अपने अंदाज में पूछताछ की तो उन्होंने आरके पुरम सहित कुल 6 नकबजनी की वारदात कबूल की.