राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा में नकबजनी गैंग का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार...7 लाख रुपये बरामद - कोटा पुलिस को बड़ी कामयाबी

कोटा पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए नकबजनी गैंग के 2 बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. गिरफ्तार बदमाशों के खिलाफ पहले से ही चोरी के 52 मुकदमे दर्ज हैं. इन आरोपियों से 7 लाख रुपये भी बरामद किए हैं.

कोटा में शातिर बदमाश गिरफ्तार,Vicious rogue arrested in Kota
नकबजनी गैंग के बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Nov 16, 2020, 6:00 PM IST

कोटा. पुलिस को बड़ी कामयाबी उस समय मिली, जब नकबजनी गैंग के दो शातिर बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़े. आरोपियों ने शहर के अलग-अलग थाना इलाकों में 6 से ज्यादा नकबजनी की वारदातों को अंजाम दिया है. इनका एक साथी अब भी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है.

नकबजनी गैंग के बदमाश गिरफ्तार

वहीं, गिरफ्तार हुए आरोपी में एक का पैर फैक्चर है. पुलिस का कहना है कि चोरी की वारदात को अंजाम देकर जाते समय बाइक स्लिप हो गई थी, जिससे वह चोटिल हुआ है. इस नकबजनी गैंग का खुलासा करते हुए सिटी एसपी गौरव यादव ने बताया कि आरकेपुरम इलाके निवासी संजय जैन ने अपने घर में 16 लाख रुपये चोरी होने की शिकायत दी थी.

इसके साथ ही शहर के अलग-अलग थाना इलाकों में लगातार इस तरह की वारदातें दिन-रात हो रही थी. जिसके बाद स्पेशल पुलिस की एक टीम पुलिस निरीक्षक मुनीन्द्र सिंह के नेतृत्व में बनाई गई. जिसमें तकनीकी अनुसंधान के आधार पर दो बदमाश गिरफ्तार हुए. जिनमें मूलतः बारां जिले के छिपाबड़ोद के घघचाना और हाल कोटा अनंतपुरा क्रेशर बस्ती निवासी ओमप्रकाश उर्फ ओमी और कोटा शहर के कोटडी निवासी नवाब उर्फ नासिर शामिल है. पकड़े गए दोनों आरोपियों से जब पुलिस ने अपने अंदाज में पूछताछ की तो उन्होंने आरके पुरम सहित कुल 6 नकबजनी की वारदात कबूल की.

कोटा शहर एसपी गौरव यादव ने बताया कि इस पूरी वारदात में सूचनाएं एकत्रित करने में साइबर टीम के कांस्टेबल अशोक सिंह का विशेष योगदान रहा है. जिस पर पुलिस ने उनके कब्जे से कुल 7 लाख रुपये की राशि बरामद की है. एसपी गौरव यादव ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपी बेहद शातिर बदमाश है. दोनों के खिलाफ शहर के कई थानों में कुल 52 मुकदमे दर्ज हैं.

पढे़ंःभरतपुर में चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों में विवाद, फायरिंग में दो की मौत, एक दर्जन लोग घायल

वहीं, कई मामलों में तो उन्हें जेल भी हुई है, लेकिन जमानत पर बाहर होने के दौरान ये अकसर रेकी करके सूने मकानों में घुस जाते थे और वहां पर नकबजनी की वारदातों को अंजाम देते थे. इन दोनों ने अनंतपुरा, आरकेपुरम, बोरखेड़ा, विज्ञान नगर और महावीर नगर थाना इलाकों में नकबजनी की घटना को अंजाम दिया था. ऐसे में अब पकड़े गए दोनों नकबजनों से इनके अन्य साथियों के बारे में पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details