कोटा. कोविड-19 से बचाव के लिए प्रदेश में लगाए गए जन अनुशासन पखवाड़े में कुछ की दुकानों को अनुमति दी गई है. वहीं शुक्रवार शाम से सोमवार सुबह 5 बजे तक वीकेंड कर्फ्यू भी इजाद किया गया है. इसमें भी कई दुकानदार नियमों का उल्लंघन करते नजर आ रहे हैं. जिन पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है.
ऐसी ही कार्रवाई रविवार को कुन्हाड़ी इलाके में पुलिस ने की है. जहां पर नाई की दुकान एक खुली हुई थी. जहां पर अंदर शटर लगाकर कटिंग और शेविंग करने का कार्य किया जा रहा था. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, जो कि इस दुकान को संचालित कर रहे थे.
कुन्हाड़ी थाने के एसएचओ गंगा सहाय शर्मा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि आदर्श नगर कुन्हाड़ी में न्यू बॉम्बे हेयर ड्रेसर पर शटर लगाकर लोगों की कटिंग और शेविंग बनाने का कार्य किया जा रहा है. जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची तो दुकान बाहर से बंद थी, लेकिन जब अंदर शटर को ऊंचा किया तो कुछ ग्राहक बैठे हुए थे. दुकान पर अनावश्यक रूप से भीड़ की हुई थी.