राजस्थान

rajasthan

राहत भरी खबरः कोटा पहुंचे दो ऑक्सीजन टैंकर...

By

Published : May 16, 2021, 2:14 PM IST

कोटा में ऑक्सीजन सप्लाई को लेकर राहत बड़ी खबर सामने आई है. जहां शनिवार देर रात दो ऑक्सीजन टैंकर कोटा पहुंचे, जिनको खाली करवाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. जिसमें एक टैंकर को मेडिकल कॉलेज अस्पताल के लिक्विड टैंक में खाली करवाया गया, वहीं बची हुई आक्सीजन को दूसरी जगह भेजा गया.

कोटा पहुंची टैंकर को मेडिकल कॉलेज में खाली, Tanker reached Kota empty in medical college
कोटा पहुंची टैंकर को मेडिकल कॉलेज में खाली

कोटा. कोरोना संक्रमण के लगातार केस बढ़ने से ऑक्सीजन सप्लाई की भी कमी आ गई थी, जिसको देखते हुए लोकसभा स्पीकर और राज्य सरकार ने लगातार प्रयास कर ऑक्सीजन टैंकरों से सप्लाई सुचारू की. जिसमें अब जाकर राहत भरी खबर मिली है.

कोटा पहुंची टैंकर को मेडिकल कॉलेज में खाली

जहां शनिवार देर रात को कोटा के मेडिकल कॉलेज अस्पताल के लिक्विड टैंक के पास दो टैंकर आए. जिसको खाली कराने के लिए जगह नहीं बची. बाद में मेडिकल कॉलेज अस्पताल के इंचार्ज की ओर से लिक्विड टैंक में ऑक्सीजन 0.5 लीटर ऑक्सीजन थी. वहीं इस टैंक से सप्लाई जारी थी. ऐसे में एक लिक्विड टैंकर को इसमें खाली करवाया गया, वहीं बची हुई ऑक्सीजन को रानपुर स्थित प्लांट में भेजा गया.

पढ़ें-रणथंभौर नेशनल पार्क में मिला पैंथर का शव, सामने आ रही मौत की ये बड़ी वजह

मेडिकल कॉलेज अस्पताल के ऑक्सीजन प्लांट के इंचार्ज पदम जैन ने बताया कि देर रात को दो ऑक्सीजन टैंकर परिसर में पहुंचे, जहां पर उनको खाली करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. जिसमें एक टैंकर को मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर में बने लिक्विड टैंक में खाली कराया गया, बाकी बची हुई गैस को रानपुर स्थित प्लांट में भेजा गया. वहीं दूसरे टैंक में नोजल पाइप नहीं लाने के कारण वह वैसे ही खड़ा रहा. उसको खाली कराने के लिए भी जगह नहीं बची. उन्होंने बताया कि बाद में वह टैंकर कहां गया इसकी कोई सूचना नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details