राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा: युवक की मौत के बाद कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव

कोटा में गुरुवार को कोरोना वायरस से संक्रमित दो लोगों की पुष्टि हुई. जिनमें से एक युवक की रिपोर्ट मौत के बाद पॉजिटिव आई है. जिसके बाद जिले में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 19 हो गई है.

Kota News, Rajasthan News
कोटा में 2 लोगों की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव

By

Published : Jun 18, 2020, 10:19 PM IST

कोटा.जिले में एक बार फिर से कोरोना अपने पैर पसारने लगा है. गुरुवार को भी यहां कोरोना से संक्रमित दो लोगों की पुष्टि हुई, जिसमें से एक 40 साल के युवक की मौत हो गई है. जिसके बाद जिले में कुल मौतों का आंकड़ा 19 पर पहुंच गया है. वहीं, कोविड-19 अस्पताल में भर्ती 18 मरीजों को ठीक होने पर डिस्चार्च भी किया गया है. ऐसे जिले में अब तक 507 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है.

कोटा में 2 लोगों की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव

रिकवरी रेट बढ़ने से कोटा रेड जोन से येलो जोन में आ गया है. लेकिन अभी भी संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुवार को भी यहां दो लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इनमें से एक युवक की मौत के बाद जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. केसर बाग का रहने वाला इस युवक को बुधवार रात अचानक तबियत बिगड़ने पर एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. जहां गुरुवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इसके अलावा एक 49 साल का डॉक्टर भी कोरोना पॉजिटिव मिला है. डॉक्टर ने खुद इसकी पुष्टि करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा है. इसके अलावा 3 दिन पहले जयपुर में पॉजिटिव मिले महावीर नगर सेकंड के रहने वाले 44 साल के व्यक्ति को भी कोटा में शामिल किया गया है. ऐसे में अब यहां कुल संक्रमितों की संख्या 551 हो गई है. वहीं, मौतों का आंकड़ा भी 19 हो गया है.

कोटा में 18 मरीजों को किया गया डिस्चार्ज

पढ़ेंःकोटा: प्रशासन ने सब्जी वाले का ठेला हटाया तो फंदे पर झूला शख्स, गुस्साए लोगों ने किया रोड जाम

507 मरीज हुए डिस्चार्ज...

कोविड-19 अस्पताल से गुरुवार को 18 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है. इनमें एक बारां का रहने वाला व्यक्ति भी शामिल है. इन 18 लोगों को मिलाकर जिले में अब तक 507 लोगों को ठीक हो जाने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ड कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details