राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

प्रेमियों के साथ फरार दो नाबालिग लड़कियां दस्तयाब, शेल्टर होम में दिया आश्रय - child welfare committee kota

कोटा में दो बालिकाओं के घर से भागकर अपने प्रेमियों के साथ (Minor girls absconding) रहने का मामला सामने आया है. दोनों ने अपने परिजनों की शिकायत की है. वे अपने प्रेमी के साथ रहना चाहती हैं. अब उन्हें अस्थाई रूप से शेल्टर होम में आश्रय दिया गया है.

Minor girl absconding from home
नाबालिग बालिका भागी प्रेमी के साथ

By

Published : Dec 2, 2021, 10:14 PM IST

Updated : Dec 2, 2021, 10:26 PM IST

कोटा. शहर में दो बालिकाओं के घर से पलायन कर अपने प्रेमियों के साथ (Minor girls absconding) रहने का मामला सामने आया है. दोनों बालिकाएं नाबालिग हैं. ऐसे में पुलिस ने उन्हें दस्तयाब किया और बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया है.

अब उन्हें अस्थाई रूप से शेल्टर होम में आश्रय दिया गया है. हालांकि दोनों ही बालिकाएं अपने परिजनों की शिकायत कर रही हैं और अपने-अपने प्रेमियों के साथ रहने की बात कह रही हैं. पुलिस ने भी इस संबंध में पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है.

पढ़ें:Jaipur News: नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने के आरोपी को उम्रकैद

बाल कल्याण समिति के सदस्य विमल चंद जैन ने बताया कि अनंतपुरा निवासी 15 वर्षीय बालिका बीते दिनों घर से पलायन कर गई थी. बाद में सामने आया कि वह एक युवक के साथ चली गई थी. युवक पहले बालिका को इंदौर ले गया. इसके बाद उसे भीलवाड़ा ले गया. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने उसे भीलवाड़ा से दस्तयाब कर लिया.

पढ़ें:Ransom Demand in Jodhpur: निजी ट्रैवल्स कंपनी के मालिक को फिरौती के लिए आया फोन, पुलिस को लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर शक

दूसरा मामला उद्योग नगर थाना इलाके का है. एक 15 वर्षीय बालिका दादाबाड़ी थाना इलाके के बालाकुंड में एक लड़के के साथ किराए से रहने लग गई थी. बालिका का कहना है कि उसके माता-पिता उसे तंग कर रहे थे. इसकी शिकायत के लिए वह एसपी ऑफिस चली गई. जहां पर पुलिस ने उसे दस्तयाब कर लिया. दोनों बालिकाओं के 164 के बयान करवाए जाएंगे. साथ ही उनका मेडिकल मुआयना भी होगा.

Last Updated : Dec 2, 2021, 10:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details