राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा में पैसे के लेनदेन को लेकर बच्चों का अपहरण, आरोपी गिरफ्तार - पैसे के लेनदेन में बच्चों का अपहरण

कोटा में में दो बच्चों के अपहरण का मामला सामने आया है. आरोपी का बच्चे के परिजन से पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद था. घंटों तक तलाश के बाद पुलिस ने आरोपी को बुधवार देर रात गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी बच्चों को दिल्ली ले जाकर बेचने के फिराक में था.

Two kids kidnapped in Kota
कोटा में में दो बच्चों के अपहरण का मामला

By

Published : Aug 18, 2022, 3:21 PM IST

कोटा.शहर के नयापुरा थाना इलाके में दो बच्चों के अपहरण का मामला सामने आया है. घटना के बाद पुलिस ने बुधवार देर रात (Two kids kidnapped in Kota) आरोपी को दबोच लिया है. पुलिस ने इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी पीड़ित परिवार का जानकार है. आरोपी बच्चों को उठाकर ले गया था और दिल्ली ले जाकर उन्हें बेचने के फिराक में था.

नयापुरा थानाधिकारी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि गांवड़ी निवासी भरत ने थाने में मामला दर्ज करवाया था कि पत्नी और पिता बजरंग लाल की उपस्थिति में उसके दो बच्चों को उनका पुराना जानकार साबिर उठाकर ले गया. दोनों बच्चों की उम्र ढाई साल और साढ़े चार साल है. परिवादी ने बताया कि साबिर करीब 2:00 से 3:00 के बीच बच्चों को मिठाई और चॉकलेट खिलाने की बात कहकर लेकर गया था. पुराना जानकार होने के कारण परिजनों ने आपत्ति भी नहीं जताई. लेकिन घंटों बाद तक जब वह वापस नहीं लौटा, तो परिवार ने बच्चों की तलाश शुरू की. बच्चों के नहीं मिलने पर बुधवार रात को थाने में पहुंचकर इस संबंध में सूचना दी. जिस पर पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया.

पढ़ें. SMS अस्पताल के बाहर से बच्चे का अपहरण, 17 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली

मामले में नयापुरा थाने के कांस्टेबल लोकेश कुमार स्वामी और परमेश्वर ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी की तलाश शुरू की और गुमानपुरा इलाके से आरोपी को गिरफ्तार किया है. दोनों बच्चे उसके पास ही सो रहे थे, जिन्हें दस्तयाब किया गया है. पुलिस की प्रारंभिक पड़ताल में सामने आया है कि साबिर (Kota Kidnapping Case) गुमानपुरा इलाके में रहता है. वो परिवादी के भाई उमाशंकर का करीबी जानकार था. साबिर उमाशंकर की रेहड़ी पर काम करता था. वहीं उमाशंकर एक अन्य मामले में जेल में बंद है. ऐसे में साबिर का कुछ पैसा उमाशंकर पर बकाया था. इन पैसों के लिए ही उसने बच्चों का अपहरण किया था. आरोपी बच्चों को दिल्ली ले जाकर बेचने के फिराक में था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details