कोटा.जिले के रावतभाटा रोड स्थित बाल संप्रेक्षण गृह में बुधवार को बाल अपचारी के दो गुटों में आपस में झगड़ा हो गया. बाल अपचारियों ने वहां लगे निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरों को तोड़ने का भी प्रयास किया. इस पर आरकेपुरम थाना पुलिस को सूचना दी गई. सूचना पर आरकेपुरम थाना पुलिस ने पहुंचकर बाल अपचारियों से समझाइश देकर शांत किया.
बाल संप्रेक्षण गृह के केयरटेकर ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह 11 बजे से इनका परिजनों से मिलने का समय होता है. इसी बीच इनका आना-जाना लगा रहता है. इसी दौरान बाल अपचारियों के दो गुट आपस में झगड़ पड़े. इस पर एक गुट ने सीसीटीवी कैमरे को तोड़ने का प्रयास किया. जिसके बाद हंगामे की सूचना थाने को दी गई. सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर बाल अपचारियों से समझाइश देकर शांत किया. उन्होंने बताया कि बिजली नहीं आने से सीसीटीवी कैमरे बंद है. लाइट आने पर या इनवर्टर से इनको चालू कर जांच की जाएगी.