राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा : बाल संप्रेक्षण गृह में दो गुट आपस में भिड़ें, सीसीटीवी कैमरों को तोड़ने का किया प्रयास - kota latest news

कोटा के बाल संप्रेक्षण गृह में बाल अपचारी के दो गुट आपस में भिड़ गए. जिसके बाद सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने बाल अपचारियों को समझाइश देकर शांत करवाया.

bal sudhar grah in kota,  बाल संप्रेक्षण गृह, बाल अपचारी, kota latest news
कोटा के बाल संप्रेक्षण गृह में दो गुटों के बीच लड़ाई

By

Published : Dec 4, 2019, 7:53 PM IST

कोटा.जिले के रावतभाटा रोड स्थित बाल संप्रेक्षण गृह में बुधवार को बाल अपचारी के दो गुटों में आपस में झगड़ा हो गया. बाल अपचारियों ने वहां लगे निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरों को तोड़ने का भी प्रयास किया. इस पर आरकेपुरम थाना पुलिस को सूचना दी गई. सूचना पर आरकेपुरम थाना पुलिस ने पहुंचकर बाल अपचारियों से समझाइश देकर शांत किया.

कोटा के बाल संप्रेक्षण गृह में दो गुटों के बीच लड़ाई

बाल संप्रेक्षण गृह के केयरटेकर ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह 11 बजे से इनका परिजनों से मिलने का समय होता है. इसी बीच इनका आना-जाना लगा रहता है. इसी दौरान बाल अपचारियों के दो गुट आपस में झगड़ पड़े. इस पर एक गुट ने सीसीटीवी कैमरे को तोड़ने का प्रयास किया. जिसके बाद हंगामे की सूचना थाने को दी गई. सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर बाल अपचारियों से समझाइश देकर शांत किया. उन्होंने बताया कि बिजली नहीं आने से सीसीटीवी कैमरे बंद है. लाइट आने पर या इनवर्टर से इनको चालू कर जांच की जाएगी.

यह भी पढ़ें. कोटा का सबसे व्यस्ततम एरोड्रम सर्किल पर नहीं लगेगा अब जाम, देखें स्पेशल रिपोर्ट

बता दें कि पहले भी बाल संप्रेक्षण गृह में बाल अपचारियों के गुट आपस में भीड़ चुके हैं. जिससे कई बाल अपचारी घायल होकर अस्पताल में भर्ती हुए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details