राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा में चाकूबाजी के दो मामले आए सामने, जांच में जुटी पुलिस

कोटा जिले ने शनिवार को दो जगह चाकूबाजी की घटना घटित हुई. एक मामले में दामाद ने अपनी सास पर चाकू से हमला कर दिया तो वहीं दूसरे मामले में एक युवक ने दूसरे युवक पर चाकू से हमला कर दिया. पुलिस ने दोनों मामलों में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Kota Police News,  stabbing case in Kota
चाकूबाजी

By

Published : May 30, 2021, 5:17 AM IST

Updated : May 30, 2021, 7:07 AM IST

कोटा.जिले में शनिवार को चाकूबाजी का दो मामला सामने आया. एक मामला कैथून थाना इलाका का है, जहां दामाद ने सास पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया. वहीं, दूसरा मामला आरकेपुरम थाना इलाका का है, जहां आपसी कहासुनी में एक युवक ने चाकू से हमला कर दिया.

पढ़ें- बांसवाड़ा में विवाहिता की हत्या का खुलासा: गहने के लिए प्रेमी ने दोस्त के साथ मिलकर की हत्या...गिरफ्तार

कैथून थाने के हेड कांस्टेबल गंगाराम चौधरी ने बताया कि कैथून निवासी पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था. जिस पर पत्नी अपने पीहर में जाकर रहने लगी तो दामाद कपिल जैन जब उसकी पत्नी को लेने ससुराल गया तो उसने आने से मना कर दिया. इसके बाद वह गाली गलौच कर वापस चला गया.

गंगाराम चौधरी ने बताया कि शनिवार को वापस युवक ससुराल आया तो किसी ने गेट नहीं खोला. इस दौरान उसकी सास मंदिर गई हुई थी. वहां दामाद ने सास पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. इसके बाद युवक फरार हो गया. मामले में पत्नी ने पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

आपसी कहासुनी में युवक पर चाकू से हमला

कोटा शहर के आरकेपुरम थाना इलाके के बाईपास के पास स्तिथ रोझड़ी में दो युवकों में आपसी कहासुनी हो गई. इस पर एक युवक ने दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया. हमले से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसके बाद उसे एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया. सीआई रमेश शर्मा ने बताया कि युवक की रिपोर्ट पर जांच जारी है.

Last Updated : May 30, 2021, 7:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details