राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटाः लड़ते-लड़ते सूखे कूएं में जा गिरे दो सांड..एक की मौत, दूसरे का रेस्क्यू - कोटा के कुएं में गिरने से सांड की मौत

कोटा के कैथून थाना इलाके में शनिवार शाम को दो नंदी बैल लड़ते हुए करीब पचास फीट सूखे कुएं में जा गिरे, इस हादसे में एक की मौके पर मौत हो गई, वहीं एक को नगर निगम की रेस्क्यू टीम और कैथून थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू किया. बाद में एसडीआरएफ भी मौके पर पहुंची.

कोटा के कुएं में गिरने से सांड की मौत, Bull died by falling into well of kota
कोटा के कुएं में गिरने से सांड की मौत

By

Published : Jan 10, 2021, 11:55 AM IST

कोटा. जिले के कैथून थाना इलाके के मानस गांव में एक जर्जर अवस्था में कुएं की मुंडेर के पास शनिवार को दो सांड आपस मे भिड़ गए. दोनों सांड लड़ते-लड़ते कुएं में जा गिरे. इस हादसे में जहां एक सांड की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दूसरे को नगर निगम की रेस्क्यू टीम और कैथून थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू किया और बाहर निकाला.

कोटा के कुएं में गिरने से सांड की मौत

जानकारी के अनुसार कुएं की मुंडेर के पास शनिवार को दो सांड आपस मे भिड़ गए. जिसके बाद दोनों कुएं में जा गिरे. ग्रामीणों ने तुरंत घटना की जानकारी थाने में दी. सूचना पर थानाधिकारी राजेश सोनी मय जाब्ते मौके पर पहुंचे. बाद में नगर निगम टीम को मौके पर बुलवाया. कुआं जर्जर होने से रेस्क्यू ऑपरेशन करने में कई समस्याओं का सामना करना पड़ा. कुआं करीब पचास फिट गहरा था. कुएं में गंदगी और झाड़ियां होने के कारण काफी दिक्कतें आई.

जिसके बाद चार घंटे की कड़ी मेहनत के बाद रस्सों के सहारे घायल सांड ओर मृत सांड को बाहर निकाला गया. बाद में एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची. घायल सांड को नगर निगम की एम्बुलेंस के जरिए इलाज के लिए पशु चिकित्साल भेजा गया.

पढ़ें-टीकाकरण से पहले पीएम करेंगे मुख्यमंत्रियों से बात, अशोक गहलोत भी लेंगे हिस्सा

कैथून थानाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया था कि सूचना मिली थी कि दो सांड लड़ते हुए कुएं में गिर गए. जिस पर नगर निगम और एसडीआरएफ को सूचना दी गई. उन्होंने करीब चार घंटे की कड़ी मेहनत के बाद बाहर निकाला. कुआं बेकार और जर्जर हालत में होने से ग्रामीणों को उसको भरने की सलाह दी गई, जिससे कोई बड़ा हादसा नहीं हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details