राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटाः हाडवेयर दुकान में हुई चोरी मामले में दो आरोपी गिरफ्तार - हाडवेयर दुकान में चोरी के आरोपी गिरफ्तार

कोटा के बोरखेड़ा थाना इलाके स्तिथ एक हाडवेयर की दुकान में बीते 10 फरवरी को चोरी हुई थी. जहां पुलिस ने बुधवार को मामले का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस वारदात और माल की बरामदगी में जुटी हुई है.

हाडवेयर दुकान में चोरी के आरोपी गिरफ्तार, Accused of theft in hardware store arrested
हाडवेयर दुकान में चोरी के आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Mar 3, 2021, 10:28 PM IST

कोटा.शहर के बोरखेड़ा थाना क्षेत्र के पास बजरंग नगर दुकान में हुई चोरी का पुलिस ने बुधवार को खुलासा किया है. पुलिस ने मामले में दो आरोपी महेश और भाटिया को गिरफ्तार किया है.

बोरखेड़ा थाना पुलिस ने बताया कि स्टील ब्रीज के पास बजरंग नगर स्थित एक हार्डवेयर की दुकान है. जहां बीते 10 फरवरी की रात करीब 3 व्यक्तियों की ओर से छत के सहारे गेट का ताला तोड़कर गोदाम में घुसकर गोदाम में रखा सामान एलुमिनीयम और हार्ड वेयर का सामान प्लास्टिक के बोरों में रख कर चुरा ले गए थे. वहीं चोरी की यह वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. जिसके बाद पुलिस ने मामले में पड़ताल शुरू कर दी.

पढ़ें-जालोरः सांचौर में महेंद्र सिंह धोनी के समारोह में भगदड़, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

थानाधिकारी ने बताया कि अनुसंधान के दौरान दुकान पर लगे सीसीटीवी फुटेज और आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की धरपकड़ के लिए विशेष टीम का गठन किया गया. टीम की ओर से बुधवार को महेश और भाटिया को गिरफ्तार किया गया. फिलहाल पुलिस दोनों बदमाशों से वारदात और माल के सम्बन्ध में गहनता से पुछताछ और अनुसंधान कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details