कोटा.गुमानपुरा थाना इलाके के छावनी इलाके में सोमवार को चाकूबाजी कर घटना को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए, जिस पर पुलिस ने फरार आरोपियों की तलाश की. गुमानपुरा पुलिस थाना के थानाधिकारी ने बताया कि बदमाशों के संदिग्ध स्थानों पर निगरानी कर इस मामले में दो आरोपियों को पकड़ा गया है.
उन्होंने बताया कि थाने में आकर फरियादी ने रिपोर्ट दी कि ऋतिक शाक्यवाल और विशाल मामोतिया उर्फ विशु एक मोटरसाइकिल से छावनी भूतेश्वर मंदिर के पास आए. फरियादी वहां खड़ा था. आते ही दोनों ने उस पर चाकू से हमला किया, जिससे उसको चोट आई है. इस रिपोर्ट पर बदमाशों की तलाश की गई.