राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा: चोरी और धोखाधड़ी के अलग-अलग मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

कोटा शहर में अलग-अलग अपराध के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसमें बोरखेड़ा थाना इलाके में चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही नयापुरा थाना पुलिस ने भी कार्रवाई करते हुए धोखाधड़ी के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

kota news, accused arrested
चोरी और धोखाधड़ी के अलग-अलग मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Mar 6, 2021, 12:31 PM IST

कोटा.शहर के बोरखेड़ा थाना पुलिस ने बीते महीने बोरखेड़ा इलाके की सुखधाम कॉलोनी में हुई लाखों रुपए की चोरी के मामले का खुलासा कर दिया है. साथ ही एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. यह आरोपी सीसीटीवी में कैद हो गया था. जिसके बाद पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान की मदद से उसे पकड़ा है. मामले के अनुसार सुखधाम कॉलोनी के रहने वाले इमरोज अपने परिवार के साथ अजमेर गए थे और जब वे 13 फरवरी को सुबह लौटे, तो उनके घर के ताले टूटे हुए थे. घर में रखी हुई बुलेट गाड़ी को भी कोई ले गया था. करीब 5 लाख के जेवरात और नकदी सहित यह चोरी हुई थी.

चोरी और धोखाधड़ी के अलग-अलग मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. इस मामले में इमरोज के घर पर लगे हुए सीसीटीवी के डीवीआर को भी तोड़ कर चोर ले गए थे. बोरखेड़ा थाने के एसएचओ महेंद्र मीणा ने बताया कि तकनीकी अनुसंधान करते हुए उन्होंने आरोपी सुनील पांचाल को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी मूलतः जिले के सांगोद इलाके का है, लेकिन कोटा में ही बीते कई सालों से रह रहा है. चोरी की वारदात को अपने एक साथी के साथ अंजाम दिया था. इसको गिरफ्तार करने के लिए भी पुलिस जुटी हुई है.

यह भी पढ़ें-राजस्थान आने से पहले इन 4 और राज्यों के लोगों को दिखानी होगी कोरोना रिपोर्ट...

एसएचओ महेंद्र मीणा का कहना है कि आरोपी से चोरी के माल की बरामदगी के लिए उसे पीसी रिमांड पर लाया जाएगा. साथ ही उसके साथी को भी जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा. आरोपी सुनील पांचाल पहले से भी चोरी की कई वारदातों में संलग्न है. उसके खिलाफ कई मुकदमें कोटा शहर के अलग-अलग थानों में दर्ज हैं.

अस्पताल से धोखाधड़ी के आरोपी गिरफ्तार

नयापुरा थाना पुलिस ने भी कार्रवाई करते हुए धोखाधड़ी के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी अभय गुप्ता, जोकि सिविल लाइंस कोटा के निवासी हैं. उनके खिलाफ मेडिकल कॉलेज के एमबीएस अस्पताल के क्लर्क दीपक गौतम ने मुकदमा दर्ज करवाया था, जिसमें एमबीएस अस्पताल में साइकिल स्टैंड का ठेका 47 लाख 79 हजार 500 रुपए में अभय गुप्ता ने लिया था, जिनके फर्म मैसर्स अभय निर्भय इंटरप्राइजेज थी. हालांकि इन्होंने 15 लाख 75 हजार रुपए जमा नहीं कराए, जो कि बाकी चल रहे थे. इसके चलते अस्पताल प्रबंधन को वित्तीय हानि उठानी पड़ रही थी. इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details