कोटा.शहर के बोरखेड़ा थाना पुलिस ने बीते महीने बोरखेड़ा इलाके की सुखधाम कॉलोनी में हुई लाखों रुपए की चोरी के मामले का खुलासा कर दिया है. साथ ही एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. यह आरोपी सीसीटीवी में कैद हो गया था. जिसके बाद पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान की मदद से उसे पकड़ा है. मामले के अनुसार सुखधाम कॉलोनी के रहने वाले इमरोज अपने परिवार के साथ अजमेर गए थे और जब वे 13 फरवरी को सुबह लौटे, तो उनके घर के ताले टूटे हुए थे. घर में रखी हुई बुलेट गाड़ी को भी कोई ले गया था. करीब 5 लाख के जेवरात और नकदी सहित यह चोरी हुई थी.
इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. इस मामले में इमरोज के घर पर लगे हुए सीसीटीवी के डीवीआर को भी तोड़ कर चोर ले गए थे. बोरखेड़ा थाने के एसएचओ महेंद्र मीणा ने बताया कि तकनीकी अनुसंधान करते हुए उन्होंने आरोपी सुनील पांचाल को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी मूलतः जिले के सांगोद इलाके का है, लेकिन कोटा में ही बीते कई सालों से रह रहा है. चोरी की वारदात को अपने एक साथी के साथ अंजाम दिया था. इसको गिरफ्तार करने के लिए भी पुलिस जुटी हुई है.
यह भी पढ़ें-राजस्थान आने से पहले इन 4 और राज्यों के लोगों को दिखानी होगी कोरोना रिपोर्ट...