राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा में लूटपाट के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

कोटा की कुन्हाड़ी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लूटपाट और मादक पदार्थ के मामले में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. वहीं कैथूनीपोल थाना ने मादक पदार्थ बेचते एक बदमाश को गिरफ्तार कर 55 ग्राम अवैध चरस बरामद किया है. वहीं पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

Kota news, accused arrested
कोटा में लूटपाट के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Feb 18, 2021, 10:22 PM IST

कोटा. कोटा थर्मल चौराहा के पास नहर के किनारे कुन्हाडी में एक्सीडेन्ट का आरोप लगाकर रुपए छीनने की घटना को गम्भीरता से लेते हुए गंगा सहाय शर्मा पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व मे विशेष टीम का गठन किया गया. टीम द्वारा लगातार प्रयास करते हुए एक्सीडेन्ट का आरोप लगाकर रुपए छीनने वालो का पर्दाफाश करते हुए रघुवीर और विक्रम को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

सीआई ने बताया कि बुधवार को थाना कुन्हाडी पर रिपोर्ट दी कि में केशवपुरा से लेण्डमार्क सिटी में ऑफिस जाने के लिए थर्मल चोराहा से आगे नहर से आ रहा था, तो 1 बाईक पर दो लड़के गाड़ी के पास आ कर मुझे रुकने का इशारा किया, तो अपनी गाड़ी को साइड में लगा कर बात की तो धमकाने लगे कि हमारी गाड़ी को गिरा दिया और पैसे की मांग करने लगे नहीं देने पर चाकू से मारने की धमकी दी.

यह भी पढ़ें-राजस्थान उपचुनाव : मंत्री धारीवाल के बयान पर किरण माहेश्वरी की बेटी का पलटवार, सुनिये क्या कहा

इस पर प्रकरण दर्ज कर एक्सीडेंट का बहाना कर के रुपए छीनने वाले अभियुक्तों की पहचान कर सूचना के आधार पर वारदात करने वाले रघुवीर और विक्रम को बैराज पुलिया से आज गिरफ्तार किया गया है. दोनों अभियुक्त आपराधिक प्रवृति के हैं. दोनों अभियुक्तों के खिलाफ कोटा शहर के विभिन्न थानों पर आपराधिक प्रकरण दर्ज है. इनसे गहनता से पूछताछ करने पर इनके द्वारा थाना महावीर के केशवपुरा, रावतभाटा रोड, खडे गणेश जी के आस पास के सुनसान रोडों पर बाहर के वाहनों को निशाना बनाकर लगभग डेढ़ दर्जन वारदाते करना कबूल किया है और इनसे एक मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है.

मादक पदार्थ बेचने वाला आरोपी गिरफ्तार

कोटा शहर में असामाजिक तत्व और अवैध मादक पदार्थ बेचने वालो के विरुद्ध कार्रवाई के लिए चलाये जा रहे अभियान में थाना कैथूनीपोल द्वारा रामतलाई मैदान में अवैध मादक पदार्थ चरस बेचते बदमाश हितेन्द्र सिंह उर्फ शानू को मय 55 ग्राम चरस के गिरफ्तार किया है. थानाधिकारी ने बताया कि बदमाश की तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से एक प्लास्टिक की पारदर्शी थैली में 55 ग्राम मादक पदार्थ चरस मिला, जिसे जब्त किया गया और हितेन्द्र सिंह उर्फ शानू को गिरफ्तार किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details