राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

महिला ने की सिर दर्द की शिकायत...जांच करने पर निकला ट्यूमर, चिकित्सकों ने ऑपरेशन कर निकाला - kota

कोटा के एमबीएस हॉस्पिटल में दिमाग के गांठ का एक मामला सामने आया है. जिसमें एक महिला को सिर दर्द की शिकायत थी, जांच कराने पर दिमाग में ट्यूमर सामने आया है. जिसे चार घंटे की मशक्कत के बाद ऑपरेशन कर निकाला गया.

एमबीएस अस्पताल कोटा, Tumor problem in mbs hospital kota

By

Published : Sep 9, 2019, 9:12 PM IST

कोटा. एमबीएस अस्पताल के न्यूरो सर्जरी विभाग में एक 25 वर्षीय महिला का ऑपरेशन कर उसके दिमाग से 120 ग्राम वजनी गांठ को निकाला है. यह गांठ 8 सेंटीमीटर लंबी, 6 सेंटीमीटर चौड़ी, और 4 सेंटीमीटर मोटी थी. चिकित्सकों का कहना है कि महिला को लंबे समय से सिर दर्द था, जब यह नहीं मिटा तो महिला के दिमाग की जांच की गई और उसमें गांठ होना सामने आया था. ऑपरेशन के बाद महिला पूर्णता स्वस्थ है और खा पी भी रही है.

सिर दर्द की शिकायत पर महिला की जांच की तो निकला ट्यूमर,

जानकारी के अनुसार बारां जिले के छबड़ा निवासी 25 वर्षीय मीना पिछले 2 माह से सिरदर्द से पीड़ित थी. उसे उल्टी की समस्या भी होने लगी थी. उसने पहले बारां के अस्पताल में दिखाया, जहां पर उसे आराम नहीं आया. ऐसे में उसने कोटा के एक फिजीशियन की सलाह ली. जिन्होंने उसकी जांच करवाई तो सामने आया कि उसके दिमाग में गांठ है. ऐसे में उसे एमबीएस अस्पताल के न्यूरो सर्जरी विभाग में भेज दिया. जहां पर न्यूरो सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ. एसएन गौतम ने महिला की सर्जरी कर दिमाग से गांठ निकाल दी है.

पढ़ें:'...तो गिरफ्तार होने वाले पहले CM बनेंगे कमलनाथ,' सिरसा ने किया दावा

इस ऑपरेशन में करीब 4 घंटे लगे. महिला के सिर से निकाली गई गांठ को बायोप्सी जांच के लिए भेजा है. न्यूरो सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ. गौतम का कहना है कि यह गांठ दिमाग की ही रक्त नलिकाओ से बनी है. इसे हिमेंजीयोब्लास्टॉमा कहते है. गांठ के बड़े होने से मरीज के सिर की नसों पर दबाव पड़ रहा था, इस कारण महिला सिरदर्द से पीड़ित थी. डॉ. गौतम का कहना है कि उसने कई दिनों तक इसे टाले रखा, ऐसा नहीं करना चाहिए. कई बार इस तरह की गांठ से ब्रेन हेमरेज का खतरा होता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details