कोटा. एमबीएस अस्पताल के न्यूरो सर्जरी विभाग में एक 25 वर्षीय महिला का ऑपरेशन कर उसके दिमाग से 120 ग्राम वजनी गांठ को निकाला है. यह गांठ 8 सेंटीमीटर लंबी, 6 सेंटीमीटर चौड़ी, और 4 सेंटीमीटर मोटी थी. चिकित्सकों का कहना है कि महिला को लंबे समय से सिर दर्द था, जब यह नहीं मिटा तो महिला के दिमाग की जांच की गई और उसमें गांठ होना सामने आया था. ऑपरेशन के बाद महिला पूर्णता स्वस्थ है और खा पी भी रही है.
जानकारी के अनुसार बारां जिले के छबड़ा निवासी 25 वर्षीय मीना पिछले 2 माह से सिरदर्द से पीड़ित थी. उसे उल्टी की समस्या भी होने लगी थी. उसने पहले बारां के अस्पताल में दिखाया, जहां पर उसे आराम नहीं आया. ऐसे में उसने कोटा के एक फिजीशियन की सलाह ली. जिन्होंने उसकी जांच करवाई तो सामने आया कि उसके दिमाग में गांठ है. ऐसे में उसे एमबीएस अस्पताल के न्यूरो सर्जरी विभाग में भेज दिया. जहां पर न्यूरो सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ. एसएन गौतम ने महिला की सर्जरी कर दिमाग से गांठ निकाल दी है.