कोटा.कॉलेज की छात्राओं ने प्राचार्य पर मानसिक और आर्थिक उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है. साथ ही व्हाट्स एप पर वीडियो कॉल कर अश्लील बातें करने का भी आरोप लगाया है. वहीं प्राचार्य छात्राओं से कॉलेज में उपस्थित होने का शपथ पत्र मांग रहे हैं. शपथ पत्र वापस करने के लिए पैसे वसूले जा रहे हैं. ऐसा न करने पर छात्राओं को फेल करने की धमकी भी दी जा रही है.
पीड़ित छात्राओं ने इस सिलसिले में सोमवार को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर जमकर प्रदर्शन कर कॉलेज प्राचार्य के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. रंगबाड़ी स्थिति आना सागर टीटी कॉलेज की छात्राओं ने शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा.