कोटा. शहर के आर्मी रोड पर लगातार दूसरे दिन सड़क हादसे में एक जने की जान चली गई. इस दुर्घटना में 35 वर्षीय जेल प्रहरी बलजीत सिंह की दर्दनाक मौत हो (Jail guard death in road accident) गई. साथ ही उसके साथ स्कूटी पर सवार जेल प्रहरी सीमा कश्यप घायल हो गई. सीमा को एमबीएस अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया है. हादसा माला फाटक रेलवे और ब्रिज पर चल रहे ट्रक के ब्रेक फेल होने के चलते हुआ.
ब्रेक फेल से अनियंत्रित ट्रक ने पीछे से स्कूटी को टक्कर मारी. इस दुर्घटना में बलजीत की मौत हो गई. स्कूटी पर सवार सीमा कश्यप घायल हो गई. नयापुरा थाने के सब इंस्पेक्टर नवल किशोर शर्मा ने बताया कि उच्चैन, भरतपुर निवासी मृतक जेल प्रहरी बलजीत सिंह कोटा सेंट्रल जेल में तैनात था. जिसके शव को पोस्टमार्टम कर शव उसके भाई के सुपुर्द कर दिया है. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है. ड्राइवर फरार हो गया है. कोटा जेल कार्मिकों ने बताया कि बलजीत सेंट्रल जेल परिसर में ही अपने भतीजे और छोटे भाई के साथ रहता था. भतीजा और छोटा भाई कोटा से कोचिंग कर रहे हैं. जबकि बलजीत का परिवार भरतपुर के उच्चैन में ही रहता है. उसकी पत्नी अपने दो बच्चों के साथ गांव में रहती है.