राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटाः ट्रक और बाइक की टक्कर, एक की मौत, एक घायल - Kota Police News

कोटा के अनंतपुरा थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक ट्रक और मोटर साइकिल के बीच टक्कर हो गई. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं, बाइक सवार एक युवक घायल हो गया, जिसका इलाज जारी है.

ट्रक और बाइक की टक्कर,  Truck and bike collision
ट्रक और बाइक की टक्कर

By

Published : Feb 4, 2020, 5:11 PM IST

कोटा.जिले के अनंतपुरा थाना क्षेत्र के गोमती चौराहे पर मंगलवार को ट्रक और मोटरसाइकिल के बीच टक्कर हो गई. इस घटना में 2 व्यक्ति घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों ने जांच के बाद एक को मृत घोषित कर दिया. वहीं, दूसरे व्यक्ति का इलाज जारी है. अनंतपुरा थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ट्रक और बाइक की टक्कर

जानकारी के अनुसार अनंतपुरा थाना इलाके में मंगलवार को बरडा बस्ती निवासी बिरधिलाल और उनका पुत्र कमल मोटरसाइकिल से प्रेमनगर जा रहे थे. तभी गोमती चौराहे पर अनियंत्रित ट्रक और मोटरसाइकिल के बीच टक्कर हो गई, जिसमें मोटरसाइकिल सवार दोनों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए.

पढ़ें- डूंगरपुर: दो बाइकों की आपस में टक्कर, एक की मौत दो घायल

सूचना मिलने पर अनंतपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया. डॉक्टरों ने जांच के बाद बिरधिलाल को मृत घोषित कर दिया, जिसे अस्पताल में मोर्चरी में रखा गया है. वहीं, घायल व्यक्ति कमल का इलाज जारी है. घायल युवक कमल ने बताया कि घर से प्रेम नगर की ओर मोटरसाइकिल से जा रहा था, तभी गोमती चौराहे पर ट्रक अनियंत्रित होकर सामने आ गया. जिससे दोनों के बीच टक्कर हो गई.

अनंतपुरा थाना पुलिस के एएसआई आरिफ मोहम्मद ने बताया कि बरडा बस्ती निवासी कमल और उसके पिता प्रेमनगर जा रहे थे. गोमती चौराहे के पास एक ट्रक अनियंत्रित होकर मोटर साइकिल को टक्कर मार दी, जिसमें बिरधिलाल की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि घायल युवक का अस्पताल में इलाज जारी है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details