कोटा. बारां जिले के किशनगंज एरिया निवासी 7 साल के मासूम बच्चे के खेलते समय त्रिशूल बाजू से आर-पार हो गया. जिसके बाद परिजनों ने उसे बारां जिला अस्पताल लेकर आए. जिला अस्पताल बारां में डॉक्टरों ने मासूम बच्चे को कोटा रेफर कर दिया. जिसके बाद परिजनों ने बच्चे को एमबीएस अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में लेकर आए, जहां चिकित्सकों ने ऑपरेशन कर त्रिशूल को निकाला.
बता दें कि मंगलवार को 7 वर्षीय सुनील मंगलवार को घर के बाहर खेल रहा था, इस दौरान उसके कंधे में त्रिशूल घुस गया. उसके बाद बालक बेहोश हो गया. परिजनों को इसकी जानकारी मिलने पर वे मासूम को किशनगंज चिकित्सा केंद्र लेकर आए, जहां से डॉक्टरों ने उसे बारां रेफर कर दिया. त्रिशूल कंधे के आर-पार निकल जाने के कारण बारां जिला अस्पताल से डॉक्टरों ने उसे कोटा एमबीएस अस्पताल रेफर कर दिया.