राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Iron man के जन्मदिन की प्रदेशभर में धूम, कहीं रैली तो कहीं संगोष्ठी का आयोजन - unity forum organized in Kota

देश के पहले उपप्रधानमंत्री और लौहपुरुष सरदार पटेल का जन्मदिवस पूरे राज्यभर में धूमधाम से मनाया गया. कोटा में इस अवसर पर तिरंगा रैली निकाली गई. तो वहीं बांसवाड़ा में गोविंद गुरु जनजाति विश्वविद्यालय के सभागार में जिला प्रशासन ने संगोष्ठी का आयोजन किया. इसके साथ ही चूरू जिले में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि भी मनाई गई.

कोटा न्यूज, सरदार पटेल की जयंती, kota news, churu news, banswara news, birthday of sardar patel, unity day celebration in rajasthan, बांसवाड़ा खबर, चूरू न्यूज

By

Published : Oct 31, 2019, 7:24 PM IST

कोटा.लौहपुरुष सरदार पटेल का जन्म दिवस गुरुवार को धूमधाम से मनाया गया. यहां समर्पित समाज एकता मंच की ओर से तलवंडी जाट समाज से तिरंगा रैली निकाली गई. यह रैली कॉमर्स कॉलेज मुख्य मार्ग से तलवंडी चौराहा होते हुए पुनः जाट समाज पहुंच संपन्न हुई.

कोटा में निकाली गई तिरंगा रैली

इस दौरान एकता मंच संयोजक पुष्पा माथुर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने हिंदुस्तान जिंदाबाद, सरदार पटेल अमर रहे, भारतीय सेना भारी है अब पीओके की बारी है, जैसे नारे लगाए. इसके बाद जाट समाज के सभागार में सभा का आयोजन हुआ. यहां पर मंच से संबोधित करते हुए मंच की संयोजक पुष्पा माथुर ने सरदार पटेल की जीवनी पर प्रकाश डाला. जम्मू कश्मीर को एक मॉडल राज्य बताते हुए कहा कि मोदी सरकार के अनुच्छेद 370 और धारा 35 A हटाने के निर्णय की सराहना भी की.

पढे़ं- लौह पुरुष और आयरन लेडी को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि

बांसवाड़ा में पटेल की जयंती पर संगोष्ठी का आयोजन­-

सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर आज गोविंद गुरु जनजाति विश्वविद्यालय के सभागार में जिला प्रशासन ने संगोष्ठी का आयोजन किया गया. वक्ताओं ने आजादी के बाद सरदार पटेल के विभिन्न रियासतों के एकीकरण पर योगदान को सराहा. मुख्य वक्ता गोविंद गुरु गवर्नमेंट कॉलेज के व्याख्याता लक्ष्मी नारायण परमार थे. उन्होंने कहा कि लोह पुरुष पटेल अपने जमाने के प्रतिष्ठित परिवार से थे, लेकिन देश की आजादी के लिए न केवल अंग्रेजों से लड़े बल्कि देश की आजादी के बाद 562 रियासतों को एक झंडे तले लेकर आए. जिला कलेक्टर नेहरा ने इस मौके पर कहा कि यह हमारा देश की एक खूबी ही कही जा सकती है कि विभिन्न धर्म पंथ जातियां होने के बावजूद आज भी हम एक हैं.

पढ़ें- वाह मंत्री जी, कलेक्टर साहब ; रन फॉर यूनिटी के लिए 50 मीटर दौड़े, फोटो खिंचवाते ही गाड़ियों में बैठ हो गए रवाना

चूरू में भी इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि और पटेल की जंयती का समारोह-

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की ओर से गुरुवार को मंडेलिया हाउस में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि मनाई गई. इस मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इंदिरा गांधी के आदर्शों पर चलने की शपथ ली. वहीं पुण्यतिथि पर इन्दिरा गांधी को याद किया गया. इस मौके पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की ओर से लोह पुरुष सरदार पटेल को याद किया गया. पटेल की जयंती पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर जयंती को एकता दिवस के रूप मे मनाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details