सादुलशहर (श्रीगंगानगर).जिले के लालगढ़ जाटान में ग्रामीणों की ओर से पुलवामा में शहीद हुए जवानों को श्रंद्धाजलि देने के लिए भगतसिंह चौक पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें ग्रामीणों ने पुलवामा हमले में शहीद हुई वीर जवानों को पुष्प अर्पित कर नम आंखों से श्रंद्धाजलि दी.उपप्रधान सुरेन्द्र जलंधरा ने कहा कि शाहिद हुए जवानों पर गर्व है और युवाओं से भी अपील करता हूं कि वह वेलेंटाइन डे न मनाकर इस दिन शहीदों को सच्ची श्रंद्धाजलि अर्पित करें.
शहीद हेमराज मीणा को श्रद्धांजलि दी...
कोटा के सांगोद में शुक्रवार को गत वर्ष 14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले में शहीद हुए हेमराज मीणा की पुण्यतिथि के रूप में सामाजिक संगठनों द्वारा में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया.इस सभा में सांगोद के पूर्व विधायक हीरालाल नागर भी उपस्थित रहे, इस दौरान उपस्थित रहे. इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि जिस प्रकार की कायराना हरकत आतंकवादियों द्वारा की गई. वह कापी निंदनीय थी. सरकार को आतंकवादियों की रोकथाम के लिए कड़े कानून बनाने की जरूरत है.