राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

प्रदेश भर में कई जगहों पर पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को दी गई श्रंद्धाजलि - Kota new

एक साल पहले जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादियों ने सीआरपीएफ के काफिले पर हमला किया था. जिसमें सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे. देश 14 फरवरी को उन चालीस जवानों को सलाम कर रहा है, इस ही कड़ी में श्रीगंगानगर, कोटा और जोधपुर में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए.

जवानों की शहादत पर कार्यक्रम,  Shriganganagar news
शहीद हुए जवानों को श्रंद्धाजलि दी

By

Published : Feb 14, 2020, 11:19 PM IST

सादुलशहर (श्रीगंगानगर).जिले के लालगढ़ जाटान में ग्रामीणों की ओर से पुलवामा में शहीद हुए जवानों को श्रंद्धाजलि देने के लिए भगतसिंह चौक पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें ग्रामीणों ने पुलवामा हमले में शहीद हुई वीर जवानों को पुष्प अर्पित कर नम आंखों से श्रंद्धाजलि दी.उपप्रधान सुरेन्द्र जलंधरा ने कहा कि शाहिद हुए जवानों पर गर्व है और युवाओं से भी अपील करता हूं कि वह वेलेंटाइन डे न मनाकर इस दिन शहीदों को सच्ची श्रंद्धाजलि अर्पित करें.

शहीद हुए जवानों को श्रंद्धाजलि दी

शहीद हेमराज मीणा को श्रद्धांजलि दी...

कोटा के सांगोद में शुक्रवार को गत वर्ष 14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले में शहीद हुए हेमराज मीणा की पुण्यतिथि के रूप में सामाजिक संगठनों द्वारा में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया.इस सभा में सांगोद के पूर्व विधायक हीरालाल नागर भी उपस्थित रहे, इस दौरान उपस्थित रहे. इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि जिस प्रकार की कायराना हरकत आतंकवादियों द्वारा की गई. वह कापी निंदनीय थी. सरकार को आतंकवादियों की रोकथाम के लिए कड़े कानून बनाने की जरूरत है.

पढ़ेंः मजदूरों के बकाया राशि का भुगतान नहीं होने पर किया प्रदर्शन, बकाया राशि चुकाने की मांग

शहादत पर रक्तदान शिविर का आयोजन...

जोधपुर के भोपालगढ़ में गोकुलधाम सेवा समिति की ओर से शुक्रवार को पुलवामा हमले में शहद हुए जवानों की प्रथम पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. रामस्वरूप देवड़ा ने बताया कि इस दौरान शहीदों की श्रद्धांजलि देते हुए उप जिला कलेक्टर सुखराम पिंडेल ने कहा कि शहीदों की चिताओं पर हर वर्ष मेले लगते रहेंगे. ऐसे में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ जो पुण्य का कार्य है. इस दौरान पुलिस उप अधीक्षक डिप्टी धर्मेंद्र डूकिया ने कहा कि रक्तदान से बढ़कर कोई पुण्य का कार्य नहीं है, रक्तदान ही वह दान है जो दूसरे का जीवन बचा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details