कोटा.जिले में परिवहन विभाग के निरीक्षकों पर हाड़ौती विकास मोर्चा के संभागीय अध्यक्ष राजेंद्र सांखला ने अवैध वसूली का आरोप लगाया है. सांखला का कहना है कि परिवहन निरीक्षक मंगलवार देर रात नेशनल हाईवे पर बल्लोप के नजदीक पुलिया के नीचे ट्रकों से अवैध वसूली कर रहे थे. इसका एक वीडियो भी उन्होंने बनाया है.
पढ़ें-जोधपुर में क्यूआर कोड भेज कर निकाले खाते से 75 हजार रुपए, 3 दिन में दूसरी वारदात
इस संबंध में हाड़ौती विकास मोर्चा के संभाग अध्यक्ष राजेंद्र सांखला ने एसीबी के अधिकारियों को बुधवार को एक परिवाद भी दिया है. यह परिवाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ठाकुर चंद्रशील कुमार को दिया गया है. परिवाद में सांखला ने बताया है कि परिवहन विभाग के निरीक्षक अवधेश डांगी मंगलवार देर रात ट्रकों को रोककर अवैध वसूली कर रहे थे, जबकि ट्रक चालक के पास ई-वे बिल और पूरे कागजात थे. साथ ही ट्रक ओवरलोड भी नहीं था.