राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा: परिवहन विभाग के निरीक्षक पर अवैध वसूली का आरोप, ACB को दी शिकायत - Kota News

हाड़ौती विकास मोर्चा के संभागीय अध्यक्ष राजेंद्र सांखला ने परिवहन विभाग के निरीक्षक पर अवैध वसूली का आरोप लगाया है. इस संबंध में सांखला ने एसीबी के अधिकारियों को एक परिवाद भी दिया है.

Kota News,  accused of illegal recovery
निरीक्षक पर अवैध वसूली का आरोप

By

Published : Feb 17, 2021, 7:07 PM IST

कोटा.जिले में परिवहन विभाग के निरीक्षकों पर हाड़ौती विकास मोर्चा के संभागीय अध्यक्ष राजेंद्र सांखला ने अवैध वसूली का आरोप लगाया है. सांखला का कहना है कि परिवहन निरीक्षक मंगलवार देर रात नेशनल हाईवे पर बल्लोप के नजदीक पुलिया के नीचे ट्रकों से अवैध वसूली कर रहे थे. इसका एक वीडियो भी उन्होंने बनाया है.

निरीक्षक पर अवैध वसूली का आरोप

पढ़ें-जोधपुर में क्यूआर कोड भेज कर निकाले खाते से 75 हजार रुपए, 3 दिन में दूसरी वारदात

इस संबंध में हाड़ौती विकास मोर्चा के संभाग अध्यक्ष राजेंद्र सांखला ने एसीबी के अधिकारियों को बुधवार को एक परिवाद भी दिया है. यह परिवाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ठाकुर चंद्रशील कुमार को दिया गया है. परिवाद में सांखला ने बताया है कि परिवहन विभाग के निरीक्षक अवधेश डांगी मंगलवार देर रात ट्रकों को रोककर अवैध वसूली कर रहे थे, जबकि ट्रक चालक के पास ई-वे बिल और पूरे कागजात थे. साथ ही ट्रक ओवरलोड भी नहीं था.

सांखला ने आरोप लगाया कि सब कुछ सही होने के बाद भी ट्रक चालक से पैसे की मांग की जा रही थी. राजेंद्र सांखला ने बताया कि मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने जो वीडियो बनाया है, इस संबंध में परिवहन विभाग के उच्च अधिकारियों को सूचना दी गई है. इस पर परिवहन विभाग के निरीक्षक अवधेश डांगी हाथ जोड़ते हुए मौके से रवाना हो गए.

मुख्यालय करेगा फैसला

राजेंद्र सांखला ने बताया कि इस मामले से विकास मोर्चा एसीबी के साथ जिला कलेक्टर, परिवहन मंत्री और परिवहन अधिकारियों को भी जानकारी दी जाएगी. वहीं, इस मामले में एसीबी के अधिकारियों का कहना है कि वह परिवाद को मुख्यालय भेज देंगे. इस पर मुख्यालय फैसला करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details