UDH मंत्री के निर्देश पर बंद हुए चालान, 75 फीसदी गिरा ट्रैफिक पुलिस का रेवेन्यू - UDH मंत्री के निर्देश पर बंद हुए चालान
कोटा में 2 महीने में (Traffic police fine revenue dropped) ट्रैफिक पुलिस का रेवेन्यू गिरकर महज 25 फीसदी ही रह गया है. पुलिस को 50 लाख से ज्यादा की आए बीते साल जनवरी-फरवरी महीने से कम हुई है. साथ ही सड़क पर चल रहे लोग भी अब बैखोफ हो गए हैं.
Traffic police fine revenue dropped
By
Published : Feb 26, 2022, 8:17 PM IST
कोटा.प्रदेश के यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने जनवरी महीने में शहर की गलियों और निर्माणाधीन चौराहे के नजदीक ट्रैफिक पुलिस के चालान बनाने पर आपत्ति जता दी थी. उन्होंने कोटा शहर एसपी केसर सिंह शेखावत को भी निर्देशित किया था कि ट्रैफिक पुलिसकर्मी शहर के प्रमुख चार पांच चौराहों पर ही चालान बनाएं, गलियों और छोटी सड़कों पर चालान नहीं बनाया जाए. इसका असर पुलिस की रेवेन्यू पर साफ नजर आ रहा है.
बीते 2 महीने में ट्रैफिक पुलिस का रेवेन्यू (Traffic police fine revenue dropped) गिरकर महज 25 फीसदी ही रह गया है. साथ ही सड़क पर चल रहे लोगों को भी ट्रैफिक पुलिस का डर नजर नहीं आ रहा है. नियमों को तोड़ते हुए लोग रॉन्ग साइड से लेकर बिना हेलमेट और यातायात नियमों की अवहेलना करते हुए सड़क पर चल रहे हैं. जनवरी महीने में इंदिरा गांधी सर्किल और गढ़ पैलेस के नजदीक टिपटा में पुलिस चालान बना रही थी, इस पर ट्रैफिक पुलिस पर ही स्थानीय नागरिक नाराज हो गए.
UDH मंत्री के निर्देश पर बंद हुए चालान
यह शिकायत यूडीएच मंत्री तक पहुंच गई, जिसके बाद यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने 12 जनवरी को निर्देशित किया कि जिसके बाद अब केवल शहर ट्रैफिक पुलिस डीसीएम चौराहा, घटोत्कच रोड नंबर 2 के आस-पास ही चालान काट रही है. जबकि शहर के प्रमुख बड़े चौराहे और मार्गों पर निर्माण कार्य भी चल रहा है. ऐसे में मंत्री के निर्देश के तहत वहां पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी मौजूद तो रहते हैं, लेकिन रॉन्ग साइड जाते हुए लोगों को केवल टोक ही पाते हैं, उन पर सख्ती नहीं की जा रही है.
चालान का आंकड़ा 93 फीसदी गिरा :कोटा शहर पुलिस के रेवेन्यू की बात की जाए तो साल 2021 जनवरी - फरवरी के महीने में 68 लाख 78 हजार 850 रुपए का रेवेन्यू पुलिस को चालान के जरिए मिला था. इस आंकड़े में करीब 74 फीसदी की गिरावट आई है. साल 2022 जनवरी-फरवरी में रेवेन्यू महज 18 लाख 10 हजार 550 रुपए ही रह गया है.
बीते साल फरवरी में जहां पर 18815 चालान के जरिए 36 लाख से ज्यादा रुपए का जुर्माना वसूला गया था. वहीं इस साल चालान में 93 फीसदी की गिरावट से राजस्व 85 फीसदी गिर गया है. फरवरी महीने में महज 1424 चालान काटे हैं, जिनसे 5 लाख 50 हजार का जुर्माना वसूला गया है.
तीन से चार जगह ही कट रहे हैं चालान :शहर में ट्रैफिक पुलिस सीएडी, एरोड्रम सर्किल, अग्रसेन महाराज सर्किल, रायपुरा चौराहा, कोटडी सर्किल, विज्ञान नगर, 80 फिट रोड, बोरखेड़ा चौराहा, कुन्हाड़ी सर्किल, टिपटा, दशहरा मैदान, केशवपुरा सहित प्रमुख चौराहों, शहर के एंट्री और एग्जिट प्वाइंट के नजदीक भी चालान काट रही थी, लेकिन अब यह चालान के पॉइंट भी सिमट कर काफी कम रह गए हैं.
कोटा शहर एसपी केसर सिंह शेखावत का कहना है कि ओपन एरिया में चालान काटे जा रहे हैं. डीसीएम चौराहा रोड, नंबर 2 और घटोत्कच सर्किल पर चालान काटे जा रहे हैं. जहां पर कोई निर्माण कार्य नहीं चल रहा है. इनमें यातायात नियमों की अवहेलना, तेज स्पीड, शराब पीकर गाड़ी चलाना के चालान शामिल है. हालांकि पुलिस का मानना है कि ट्रैफिक पुलिस की नफरी जहां पर 275 स्वीकृत है. इसमें करीब सवा सौ जवानों की कमी है जबकि 150 जवान अभी ट्रैफिक पुलिस में ड्यूटी दे रहे हैं, इनके लिए 50 से ज्यादा ट्रैफिक पाइंट भी शहर में बनाए हुए हैं.