राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा: ट्रैफिक पुलिस ने बिना गलती के युवक का काटा चालान, युवक ने वीडियो बनाकर किया वायरल - Rajasthan News

कोटा के केशवपुरा चौराहे पर तैनात ट्रैफिक पुलिस के हेड कांस्टेबल ने बिना गलती के एक बाइक सवार युवक का चालान बना दिया. युवक ने जब विरोध किया तो कांस्टेबल उसके साथ गाली-गलौच करने लगा. वहीं, युवक ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. हालांकि, ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

Kota Traffic Police,  Rajasthan News
युवक ने वीडियो बनाकर किया वायरल

By

Published : Mar 28, 2021, 5:46 PM IST

कोटा.केशवपुरा चौराहे पर तैनात ट्रैफिक पुलिस के हेड कांस्टेबल की ओर से बिना गलती के एक युवक के दो बार चालान काटने का मामला सामने आया है. युवक नैनवा बूंदी से कोटा अपनी पत्नी को दिखाने आया था और रोड के एक साइड बाइक खड़ी कर परिजनों से बात कर रहा था. इसी दौरान वहां पुलिसकर्मी आया और उसने युवक को 100 रुपये का चालान काटकर दिया.

युवक ने वीडियो बनाकर किया वायरल

पढ़ें- सतीश पूनिया ने कार्यकर्ताओं संग सुनी 'मन की बात', कहा- पीएम ने रेडियो के जरिए देश को जोड़ने का काम किया

इसके बाद युवक ने पुलिसकर्मी को 500 रुपए दिए, जिसे पुलिसकर्मी ने रख लिया. इसका जब युवक ने विरोध किया तो पुलिसकर्मी गुस्से में आ गया और 400 रुपए सड़क पर फेंक कर वापस उसका 1000 रुपए का चालान काट दिया. जबकि दोनों नियमानुसार गलत है. युवक ने दोनों चालान की रसीदों को लेकर पुलिस के उच्च अधिकारियों को शिकायत दी है.

दरअसल, नैनवा बूंदी निवासी महेश सोनी अपनी पत्नी को दिखाने के लिए 24 मार्च को कोटा आया था. वह केशवपुरा चौराहे पर आया और साइड में बाइक खड़ी करके परिजनों से डॉक्टर का पता पूछने लगा, तभी वहां ट्रैफिक पुलिस का हेड कांस्टेबल आया और बोला कि ₹100 का चालान कटेगा. उन्होंने कहा कि पैसा दो नहीं दो गाड़ी जब्त कर लिया जाएगा.

इसके बाद युवक 100 रुपए निकाले, लेकिन कांस्टेबल ने कहा कि 500 रुपए का चालान कटेगा. इसपर युवक ने कांस्टेबल को 500 रुपए दे दिया. इसके बाद कांस्टेबल ने युवक को 100 रुपए का चालान काटकर दिया और 500 रुपए रख लिए. इसका युवक ने विरोध जताया तो कांस्टेबल ने युवक के साथ गाली-गलौच की और बंद करने की धमकी दी. इस पूरे घटनाक्रम का युवक ने वीडियो बना लिया. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details