कोटा.जिलेमें यातायात पुलिस की दादागिरी देखने को मिली. पुलिस ने बाइक सवार युवक की नाक पर डंडा मार दिया, जिससे युवक बुरी तरह लहुलुहान हो गया. इसके बाद बजरंग नगर पुलिया पर जमकर हंगामा हुआ. इस दौरान ट्रैफिक भी जाम हो गया. आनन-फानन में पुलिस उप अधीक्षक भी मौके पर पहुंचे और पीड़ित युवक को एमबीएस अस्पताल ले गए. जानकारी के अनुसार युवक अमन चावला बिना हेलमेट के स्टील ब्रिज के नजदीक से जा रहा था, जहां पर ट्रैफिक पुलिस के जवान खड़े थे. अमन चावला ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि पुलिसकर्मी ने उसे रोकने के लिए डंडा मारा, जो कि उसके नाक पर लगा है, जहां से लगातार खून बह रहा है और उसके टांके भी आएंगे.
इस पर हंगामा खड़ा हो गया. युवक अमन चावला के साथ अन्य भी लड़के वहां पहुंच गए, जिन्होंने पुलिसकर्मियों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. रोड पर ही इन लोगों के खड़े हो जाने से कोटडी मिनी फ्लाईओवर पर जाम लग गया. इन युवकों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. लोगों से समझाइश करके उन्होंने रास्ता खुलवाया. उन्होंने आते ही युवक अमन चावला को अस्पताल ले गए और मीडिया से कुछ भी कहने से बचते रहे. हालांकि युवक अमन चावला का कहना है कि 100 रुपए के चालान के चक्कर में पुलिस ने उसके साथ मारपीट कर दी उसे डंडे से मार कर ही रोका है.