राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा: ट्रैफिक पुलिस ने डंडे से तोड़ी युवक की नाक, जमकर हुआ हंगामा

कोटा में एक युवक अमन चावला ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि पुलिसकर्मी ने उसे रोकने के लिए डंडा मारा, जो कि उसके नाक पर लग गयाहै, जहां से लगातार खून बह रहा है. इसके बाद युवक अमन चावला के साथ अन्य भी लड़के वहां पहुंच गए, जिन्होंने पुलिसकर्मियों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया.

kota news, kota traffic police,  police beat man
ट्रैफिक पुलिस ने डंडे से तोड़ी युवक की नाक

By

Published : Oct 8, 2020, 5:11 AM IST

कोटा.जिलेमें यातायात पुलिस की दादागिरी देखने को मिली. पुलिस ने बाइक सवार युवक की नाक पर डंडा मार दिया, जिससे युवक बुरी तरह लहुलुहान हो गया. इसके बाद बजरंग नगर पुलिया पर जमकर हंगामा हुआ. इस दौरान ट्रैफिक भी जाम हो गया. आनन-फानन में पुलिस उप अधीक्षक भी मौके पर पहुंचे और पीड़ित युवक को एमबीएस अस्पताल ले गए. जानकारी के अनुसार युवक अमन चावला बिना हेलमेट के स्टील ब्रिज के नजदीक से जा रहा था, जहां पर ट्रैफिक पुलिस के जवान खड़े थे. अमन चावला ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि पुलिसकर्मी ने उसे रोकने के लिए डंडा मारा, जो कि उसके नाक पर लगा है, जहां से लगातार खून बह रहा है और उसके टांके भी आएंगे.

ट्रैफिक पुलिस ने डंडे से तोड़ी युवक की नाक

इस पर हंगामा खड़ा हो गया. युवक अमन चावला के साथ अन्य भी लड़के वहां पहुंच गए, जिन्होंने पुलिसकर्मियों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. रोड पर ही इन लोगों के खड़े हो जाने से कोटडी मिनी फ्लाईओवर पर जाम लग गया. इन युवकों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. लोगों से समझाइश करके उन्होंने रास्ता खुलवाया. उन्होंने आते ही युवक अमन चावला को अस्पताल ले गए और मीडिया से कुछ भी कहने से बचते रहे. हालांकि युवक अमन चावला का कहना है कि 100 रुपए के चालान के चक्कर में पुलिस ने उसके साथ मारपीट कर दी उसे डंडे से मार कर ही रोका है.

यह भी पढ़ें-धौलपुर में नाबालिग के साथ पिस्टल के दम पर 2 युवकों ने किया दुष्कर्म, मामला दर्ज

पुलिस उपाधीक्षक नारायण लाल बिश्नोई ने इस मामले में कुछ भी कहने से इंकार कर दिया. उनका कहना था कि वह पहले घायल युवक का इलाज करवाया. उसके बाद ही कुछ बात करेंगे. वहीं जिस कांस्टेबल अशफाक पर मारपीट का आरोप लगाया जा रहा है. उसका कहना है कि वह ड्यूटी पर नहीं था कोई और ट्रैफिक पुलिसकर्मी ही ड्यूटी पर थे. वह वहां से गुजर रहा था. इसलिए उस पर आरोप लगा दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details