कोटा. पूरे भारत में 3 मई तक के लिए लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी गई है. ऐसे में लोगों को 19 दिन और घर में ही समय गुजारना होगा. ऐसे में कुछ लोग जहां लॉकडाउन में बोरियत महसूस कर रहे हैं. वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इस लॉकडाउन के समय को भी पूरी तरह से एंजॉय कर रहे हैं.
घरों में शुरू हुए ट्रेडिशनल गेम्स लोग लॉकडाउन के चलते घरों में कैद लोग बोर नहीं हो. इसके लिए अब वे इनडोर और ट्रेडिशनल गेम्स का सहारा ले रहे हैं. इन दिनों में लंगड़ी कूद, लंगड़ी टांग, लंगी बाबा और चंगा पो जैसे खेल वे खेल रहे हैं. इसके अलावा शतरंज और लूडो का सभी का पसंदीदा खेल बना हुआ है.
छतों पर खेलते हैं आउटडोर के गेम
अब लॉकडाउन के कारण बाहर तो निकला नहीं जा सकता. ऐसे में बच्चों ने छत पर ही आउटडोर गेम्स खेलना शुरू कर दिया है. क्रिकेट, बैडमिंटन या दूसरे खेल जो लोग घरों के बाहर खेला करते थे. उन्हें अब अपनी छतों पर ही खेल रहे हैं. जिन घरों में अच्छी बड़ी छत है. वहां पर वह ग्रुप बनाकर इन गेमों का आनंद उठा रहे हैं. इसके बच्चे लंगड़ी टांग और लंगी बाबा का खेलों को भी एन्जॉय कर रहे हैं.
लॉकडाउन में गेम खेलकर समय बिता रहे लोग यह भी पढ़ें-Special: जिस संगमरमर के लिए पहचाना जाता है मकराना, आज लॉकडाउन ने उसकी चमक कर दी फीकी
ऑनलाइन गेम से दोस्तों से जुड़ रहे तार
लॉकडाउन में दादाबाड़ी निवासी जयंत जैन घर में बैठे बोर हो रहे थे. तो अब उन्होंने अपने लैपटॉप के जरिए ही दोस्तों को जोड़ कर ऑनलाइन गेम शुरू कर दिया है. लगातार वह दिल्ली और बेंगलुरु में बैठे अपने दोस्तों को जोड़ कर ऑनलाइन गेम खेलते हैं. उनका कहना है कि 1:30 से 2 घंटे तक वे लगातार गेम खेल लेते हैं और बोरियत भी नहीं होती है.
यह भी पढ़ें-SPECIAL: पति मेडिकल सेवा में, पत्नी पुलिस में और 7 साल की बेटी घर में कैद...कुछ ऐसी है कोरोना वॉरियर्स की कहानी...
जयंत बताते है कि ऑनलाइन गेम से सोशल डिस्टेंसिंग भी बनी रहती है. साथ ही दोस्तों के ग्रुप से दूसरे ग्रुप के बीच कॉम्पिटिशन भी हो जाता है. इस दौरान वे एक-दूसरे को गाइड भी कर लेते हैं. हम गेमों में जीटीए, सन एंड्रियाज, एंग्री बर्ड क्रिकेट खेलते हैं.
ट्रेडिशनल 'चंगा पो' भी हुआ घरों में शुरू
लूडो की तरह अब ट्रेडिशनल खेल चंगा पो भी घरों में शुरू हो गया है. छोटे बच्चों से लेकर बड़े बुजुर्ग तक इसमें पार्टिसिपेट कर रहे हैं और बच्चों के साथ खेल का आनंद ले रहे हैं. एक परिवार के बच्चों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि इमली घर में नहीं थी, ऐसे में चाल चलने के लिए 'पासा' बनाना था, तो उन्होंने घर में ही कपड़ों में उपयोग आने वाले बटन से 'पासा' बना लिया और चंगा पो को शीट पर बनाकर खेलना शुरू कर दिया.
छोटे बच्चों का पसंदीदा सांप-सीढ़ी ऑनलाइन व्हाट्सएप के जरिए हाउजी
जिन घरों में एक या दो ही बच्चे हैं. ऐसे में हाउजी का कोरम पूरा नहीं होने के चलते नहीं खेल पाते हैं. उन्होंने इसका भी तोड़ निकाल लिया है. व्हाट्सएप के जरिए अपने दूसरे कजिन भाई बहनों को हाउजी में जोड़ लेते हैं और वह उसके जरिए ही खेल खेलते हैं. इसके लिए वे व्हाट्सएप ग्रुप में नंबर डालते हैं.
यह भी पढ़ें-SPECIAL: आदिवासी परिवार सैकड़ों सालों से कर रहे हैं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन
घरों के बाहर खेलने वालों की भी कमी नहीं
लॉकडाउन के चलते घरों में लोग कैद हैं लेकिन दोपहर में धूप ज्यादा होती है. तापमान तेज होने के चलते लोग घरों के बाहर तो नहीं निकलते हैं. लेकिन शाम के समय यह लोग घरों के बाहर आ जाते हैं और बैडमिंटन क्रिकेट और दूसरे ट्रेडिशनल गेम खेलते शहर के अलग-अलग हिस्सों में नजर आते हैं.अपनी-अपनी कॉलोनियों में घरों के बाहर ही यह लोग परिवारजनों के साथ खेल खेल रहे हैं.
बच्चों का मनपसंदीदा सांप सीडी
सांप सीढ़ी गेम शायद बचपन में हमने और आपने सबने खेला है. यहां भी ये कम उम्र के छोटे बच्चे शतरंज, हाउजी, लूडो या दूसरे खेलों में तो अभी पारंगत नहीं हो पाए हैं. ऐसे में वह सांप सीडी ही खेलते हैं. काउंटिंग भी इसके जरिए सीखते हैं. उनका मन पसंदीदा गेम भी सांप सीडी ही है. इसके अलावा बच्चे किचन के भी गेम खेलते हैं. जिसमें वह अपने किचन खिलौनों के जरिए आपस में मनोरंजन करते हैं. इसके अलावा गुड़िया और दूसरे ट्रेडिशनल खेल भी खेल रहे हैं.