राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा: विश्वकर्मा मोटर मार्केट में अव्यवस्थाओं को ठीक कराने की मांग को लेकर व्यापारियों का प्रदर्शन - traders protested

कोटा के विश्वकर्मा नगर मोटर मार्केट में अतिक्रमण हटाने की मांग को लकेर व्यापारियों ने UIT के बाहर धरना-प्रदर्शन किया. जिसके बाद पुलिस ने व्यापारियों से समझाइश कर उन्हें UIT सचिव से मिलवाया और समस्याओं से अवगत कराया. सचिव ने व्यापारियों के समस्याओं को जल्द दूर करने का आश्वासन दिया है.

कोटा की खबर, traders protest at UIT kota
प्रदर्शन कर रहे व्यपारियों से समझाइश करती पुलिस

By

Published : Feb 11, 2020, 7:13 PM IST

कोटा. विश्वकर्मा नगर मोटरमार्केट में अतिक्रमण हटाने और तमाम अव्यवस्थाओं के ठीक कराने की मांग को लेकर व्यापारियों ने UIT के बाहर धरना-प्रदर्शन किया और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. बाद में पुलिस ने व्यापारियों से समझाइश कर उन्हें UIT सचिव से मिलवाया और उन्हें समस्याओं से अवगत कराया, इस पर सहमति बनने के बाद धरना खत्म हुआ.

विश्वकर्मा मोटरमार्केट में अव्यवस्थाओं को ठीक कराने की मांग को लेकर व्यापारियों ने किया प्रदर्शन

मामले को लेकर विश्वकर्मा नगर समिति के सदस्यों ने बताया कि विश्वकर्मा नगर की समस्याओं को लेकर कई बार खिलाफ UIT में ज्ञापन दिया जा चुका है. इसके बावजूद भी अभी तक समस्याओं का समाधान नहीं किया गया है. सदस्यों का कहना है कि सड़कों पर हो रहे अतिक्रमण के लिए अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

पढ़ें: कोटा: स्ट्रीट वेंडर पॉलिसी की मांग को लेकर ठेला फुटकर व्यापारियों ने कराया सामूहिक मुंडन

विश्वकर्मा नगर एसोसिएशन के अध्यक्ष ने चेतावनी देते हुए कहा कि UIT सचिव ने 5 दिन में अतिक्रमण हटवाने और अव्यवस्थाओं को ठीक करवाने का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी गई तो व्यापारियों की ओर से उग्र-प्रदर्शन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details