राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा: भामाशाह मंडी में घुसा बरसात का पानी, खुले में और यार्ड में रखी जिंस भीगी - कोटा की भामाशाह मंडी में जींस भीगी

कोटा में शनिवार को हुई तेज बारिश हुई. जिसके कारण भामाशाह मंडी के व्यापारियों को बड़ा आर्थिक नुकसान हुआ है. बारिश के चलते मंडी में किसानों से खरीदा हुआ व्यापारियों का माल खुले में पड़ा हुआ था जो भीग गया.

rajasthan news, कोटा न्यूज
भारी बारिश के कारण व्यापारियों को हुआ नुकसान

By

Published : Sep 27, 2020, 2:04 AM IST

कोटा.शहर में शनिवार को भामाशाह मंडी के व्यापारियों को बारिश के कारण बड़ा आर्थिक नुकसान हुआ है. शहर में दोपहर के बाद आधे घंटे तक मूसलाधार बारिश हुई मंडी में किसानों से खरीदा हुआ व्यापारियों का माल खुले में पड़ा हुआ था जो भीग गया. मंडी के यार्डों में किसानों से खरीदा हुआ माल रखा हुआ था. जिसमें बरसात का पानी जा घुसा और खरीदी हुई जींस पानी पानी हो गई.

कोटा ग्रेन एंड सीड्स मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष अविनाश राठी के मुताबिक शनिवार को मंडी में 25 हजार बोरी जींस की आवक. दोपहर 1 बजे तक जींस की नीलामी हो चुकी थी, मजदूर व्यापारियों की खरीद हुई जींस को तौल रहे थे. तभी अचानक तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश शुरू हुई और आधे घंटे तक तेज बारिश हुई. व्यापारी कुछ समझ पाते हैं उसके पहले खुले में पड़ी जींस पूरी तरह से भीग चुकी थी. वहीं, मंडी के यार्ड में रखी जींस बरसात का पानी चला गया. जिसके कारण खरीदा हुआ माल भीग गया.

पढ़ें-कृषि सुधार बिल से किसानों को सीधा फायदा होगा: मधु शर्मा

अध्यक्ष राठी के मुताबिक बारिश से 90 फीसदी व्यापारियों को नुकसान हुआ है. किसानों को मामूली नुकसान इस बारिश इसका झेलना पड़ा है. राठी के मुताबिक व्यापारियों का 8 हजार बोरी गेहूं और 2 से 3 हजार बोरी उड़द की खरीदी हुई जींस पानी से भीग जाने से प्रभावित हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details